22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन शांतिपूर्ण रही इंटर की परीक्षा

सीतामढ़ी : जिले में दूसरे दिन इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. बुधवार को कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थी पकड़े गये थे और उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. गुरुवार को कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. बेलसंड : आदर्श मध्य विद्यालय बेलसंड केंद्र पर प्रथम पाली में 388 में 384 परीक्षार्थी शामिल हुए. दूसरी […]

सीतामढ़ी : जिले में दूसरे दिन इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. बुधवार को कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थी पकड़े गये थे और उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. गुरुवार को कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ.
बेलसंड : आदर्श मध्य विद्यालय बेलसंड केंद्र पर प्रथम पाली में 388 में 384 परीक्षार्थी शामिल हुए. दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में मात्र एक छात्र शामिल हुई. इसकी पुष्टि केंद्राधीक्षक बैद्यनाथ बैठा ने की है. दंडाधिकारी के रूप में सीडीपीओ गीता कुमारी व एमओ झुन्नु मलिक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी चितरंजन प्रसाद ने अनि धीरज कुमार व मनोज कुमार निराला के साथ केंद्र का जायजा लिया.
पुपरी : मारवाड़ी म्वि केंद्र पर प्रथम पाली में 413 में 409, तिलक साह मध्य विद्यालय केंद्र पर 429 में 423, मध्य विद्यालय सोनबरसा टोला केंद्र पर 357 में 353 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक क्रमश: कुमारी पूनम, रामजी झा व विंदा राम ने दी है. एसडीओ एके सिंह, डीएसपी एस यादव, बीडीओ एम कुमार व थानाध्यक्ष एस कुमार ने केंद्रों का जायजा लिया.
शिवहर : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन जिले के विभिन्न केंद्रों पर भाषा में कुल 51 छात्र अनुपस्थित रहे, जबकि कंप्यूटर साइंस में मात्र एक छात्र अनुपस्थित रहा. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर भाषा में 393 के विरुद्ध 378 छात्र परीक्षा में शामिल हो सके. नवाब उवि परीक्षा केंद्र पर भाषा में 482 में से 477 व कंप्यूटर साइंस में आठ में एक छात्र अनुपस्थित रहा. आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर भाषा में 608 में 592 छात्र तो हाइ स्कूल कुशहर परीक्षा केंद्र पर 514 में 508 छात्र उपस्थित रहे. डीटीओ बृज बिहारी भगत व डीइओ वर्षा सहाय ने विभिन्न केंद्रों का जायजा लिया.
तरियानी प्रतिनिधि, प्रखंड के फतहपुर हाइ स्कूल परीक्षा केंद्र पर भाषा की परीक्षा में 292 में 283 व कंप्यूटर साईंस में 55 में 49 परीक्षार्थी शामिल हुए. डीइओ व बीडीओ संजय सिंह ने केंद्र का जायजा लिया. डीइओ ने केंद्राधीक्षक को परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. केंद्राधीक्षक ने डीइओ को बताया कि डेस्क-बेंच की कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें