21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाली-गलौज से शिक्षकों व कर्मियों में भय

सीतामढ़ीः राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज में शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष राम संजीवन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. मौके पर प्राचार्य समेत अन्य प्राध्यापकों ने मंगलवार को कुछ छात्रों व असामाजिक तत्वों द्वारा प्राचार्य प्रकोष्ठ में तालाबंदी करने, अन्य कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज करने पर चिंता व्यक्त की. कॉलेज कमियों ने कहा […]

सीतामढ़ीः राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज में शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष राम संजीवन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. मौके पर प्राचार्य समेत अन्य प्राध्यापकों ने मंगलवार को कुछ छात्रों व असामाजिक तत्वों द्वारा प्राचार्य प्रकोष्ठ में तालाबंदी करने, अन्य कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज करने पर चिंता व्यक्त की. कॉलेज कमियों ने कहा कि करीब चार घंटे तक तालाबंदी के बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

पुलिस के आने पर प्राचार्य द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया. पुलिस कुछ छात्रों व असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर थाना भी ले गयी. लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण थाने से ही आरोपितों को छोड़ दिया गया. यह दुर्भाग्य पूर्ण है. इसी का नतीजा है कि बुधवार को दबाव बनाने के ख्याल से कुछ आरोपित छात्र कॉलेज परिसर में चक्कर लगाते दिखे. गंभीर आरोप के बाद आरोपितों को थाना से छोड़ देना पुलिसिया क्रिया कलाप पर सवाल खड़ा कर दिया है.

अगर यही स्थिति रही, तो शिक्षकों व कर्मियों का कार्य करना भी मुश्किल हो जायेगा. इस घटना के बाद से शिक्षकों व कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है. मौके पर प्राचार्य ओम प्रकाश सिंह, संघ के उपाध्यक्ष डॉ ए.ए. सिद्दीकी, डॉ तन श्याम नारायण सिंह, डॉ रेणु ठाकुर, डॉ जनजीवन प्रसाद, प्रो राम सेवक सिंह, रामजी सिंह व आनंद बिहारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें