31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

फोटो-13 निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य– विमल सिंह अध्यक्ष, प्रमोद उपाध्यक्ष निर्वाचित– केंद्रीय पर्यवेक्षक की निगरानी में सर्वसम्मति से चुनाव– निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा, हक के लिए रहेंगे आगेसीतामढ़ी . पुलिस इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह रविवार को सर्वसम्मति से बिहार पुलिस एसोसिएशन जिला शाखा के अध्यक्ष चुने गये हैं. बिहार पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय, पटना […]

फोटो-13 निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य– विमल सिंह अध्यक्ष, प्रमोद उपाध्यक्ष निर्वाचित– केंद्रीय पर्यवेक्षक की निगरानी में सर्वसम्मति से चुनाव– निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा, हक के लिए रहेंगे आगेसीतामढ़ी . पुलिस इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह रविवार को सर्वसम्मति से बिहार पुलिस एसोसिएशन जिला शाखा के अध्यक्ष चुने गये हैं. बिहार पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय, पटना के पत्रांक 05/बिपुए दिनांक 15 फरवरी 2015 के आलोक में जिला मुख्यालय डुमरा स्थित पुलिस क्लब में विधि पूर्वक चुनाव संपन्न कराया गया. पांच सदस्यीय पदाधिकारी की कमेटी में अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार पासवान को उपाध्यक्ष, सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को सचिव, अवर निरीक्षक लालबाबू प्रसाद यादव को संयुक्त सचिव तथा धीरज कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में बिहार पुलिस एसोसिएशन, समस्तीपुर जिला शाखा के सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, अध्यक्ष शैलेश कुमार झा, प्रमोद कुमार सिंह व अशोक कुमार सिंह उपस्थित थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारी को शपथ ग्रहण कराया. निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लाद दिया गया. निर्वाचन के पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि वह पदाधिकारी के हक के लिए सदैव आगे रहेंगे. मौके पर बथनाहा थानाध्यक्ष विशाल आनंद, पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, अनि वरुण कुमार तिवारी, सअनि लाल बहादुर प्रसाद यादव, राम प्रमोद सिंह समेत अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें