21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठी रहीं अध्यक्ष नहीं, आये अधिकारी

फोटो नंबर- 11 जिप अध्यक्ष व अन्य — जिप कार्यालय में होना था शिक्षक स्थानांतरण पर विचार को बैठक सीतामढ़ी : जिला परिषद कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत माध्यमिक/उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर बैठक 11 बजे से होना था. जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी समय से कार्यालय पहुंच गयी, पर 1:30 […]

फोटो नंबर- 11 जिप अध्यक्ष व अन्य — जिप कार्यालय में होना था शिक्षक स्थानांतरण पर विचार को बैठक सीतामढ़ी : जिला परिषद कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत माध्यमिक/उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर बैठक 11 बजे से होना था. जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी समय से कार्यालय पहुंच गयी, पर 1:30 बजे तक कोई अधिकारी नहीं आये. जिप अध्यक्ष ने बताया कि यह बैठक 10 फरवरी को होना था, पर डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की व्यस्तता के चलते बैठक की तिथि को बढ़ा कर 14 फरवरी की गयी थी. — बैठक की नहीं है जानकारी जिप अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा संबंधी बैठक में समिति के सचिव डीडीसी, सदस्य डीपीओ स्थापना व जिला परिषद सदस्य रामशति देवी को उपस्थित होना था. करीब 12 बजे जब डीपीओ स्थापना प्रेमचंद से पूछा गया कि बैठक में क्यों नहीं आये हैं तो बताया कि उन्हें बैठक की सूचना नहीं है. जबकि डीडीसी के कार्यालय से संबंधित सदस्यों व अध्यक्ष को 10 फरवरी को पत्र भेजा गया था. एक सवाल पर बताया कि डीडीसी रामाशंकर सिंह से उनकी बात हुई है. उन्होंने बताया कि वे डीएम की बैठक में है. वहां से छूटने पर जिला परिषद कार्यालय में आयेंगे. — बैठक स्थगित जिप अध्यक्ष ने बताया कि डेढ़ बज गये हैं. अब तक कोई अधिकारी नहीं आये तो अब बैठक के लिए बैठा रहना उचित नहीं है. बैठक को स्थगित किया जाता है. आगे देखा जायेगा. यह विडंबना है कि शिक्षकों का स्थानांतरण करीब छह माह से लंबित है, पर अधिकारी गंभीर नहीं हैं. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह, जिप रामनरेश साह, कार्यालय सहायक केसर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें