35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर छात्राएं सड़क पर ऊतरी

फोटो नंबर- 10 हंगामा करते बच्चे, 11 जाम से बाधित आवागमन सुप्पी : प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल अख्ता के वर्ग नौ के छात्र-छात्राओं ने साइकिल व पोशाक राशि वितरण नहीं किये जाने के विरोध में बुधवार को स्कूल के समीप सीतामढ़ी- अख्ता पथ को जाम किया. सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक जाम […]

फोटो नंबर- 10 हंगामा करते बच्चे, 11 जाम से बाधित आवागमन सुप्पी : प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल अख्ता के वर्ग नौ के छात्र-छात्राओं ने साइकिल व पोशाक राशि वितरण नहीं किये जाने के विरोध में बुधवार को स्कूल के समीप सीतामढ़ी- अख्ता पथ को जाम किया. सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक जाम लगा रहा. स्थानीय मुखिया ब्रजमोहन कुमार दास, अवर निरीक्षक अवधेश सिंह व राम स्वार्थ पासवान ने बच्चों को समझा कर जाम समाप्त कराया. छात्रा मनीषा कुमारी, पूनम कुमारी, माधुरी कुमारी, मानसी कुमारी, ममता कुमारी, मो हसनैन आलम, अखिलेश कुमार व जाहिद आलम समेत अन्य ने बताया कि अब तक न तो छात्रवृत्ति और न हीं पोशाक राशि मिल सकी है. — प्रधान का है कहना प्रधान शिक्षक अनोज कुमार ने बताया कि साइकिल राशि नहीं मिली है. वहीं पोशाक राशि छात्र-छात्राओं की तुलना में काफी कम मिली है. इसी कारण वितरण करने में परेशानी हो रही है. बॉक्स में :-सैकड़ों बच्चे और शिक्षक एक कहने के लिए यह हाई स्कूल है, पर व्यवस्था की काफी कमी है. हाई स्कूल का दर्जा दे दिया गया, लेकिन शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गयी. फिलहाल मात्र एक शिक्षक कार्यरत हैं. इस तरह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे अपने कोर्स की तैयारी किस तरह से पूरा करते होंगे. बच्चों ने डीएम से शिक्षक की नियुक्ति कराने व छात्रवृत्ति के साथ हीं पोशाक राशि का वितरण कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें