31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी . यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी संयुक्त प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत बैंककर्मियों ने सोमवार को स्थानीय एलआइसी कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बैंककर्मियों ने 10 वें वेतन पुनरीक्षण को सम्मानजनक ढंग से पूरा करने की मांग की. बैंककर्मियों के द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना एवं पहल योजना(डीबीटीएल) के तहत […]

सीतामढ़ी . यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी संयुक्त प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत बैंककर्मियों ने सोमवार को स्थानीय एलआइसी कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बैंककर्मियों ने 10 वें वेतन पुनरीक्षण को सम्मानजनक ढंग से पूरा करने की मांग की. बैंककर्मियों के द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना एवं पहल योजना(डीबीटीएल) के तहत अप्रत्याशित सहयोग किये जाने के बावजूद बैंककर्मियों के वेतनमान में समुचित बढ़ोतरी नहीं की जा रही है और नयी नियुक्तियों को शिथिल की जा रही है. अधिकारियों को बैंक आने व जाने की पूर्व निर्धारित अवधि का पालन नहीं किया जा रहा है. देर शाम तक प्राय: प्रतिदिन बैंक खोल कर काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. शनिवार की साप्ताहिक बंदी की मांग भी अनसुनी की जा रही है. इसी कारण से बैंककर्मियों का संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य है. अगले कार्यक्रमों के तहत 13 फरवरी, 24 फरवरी को संयुक्त प्रदर्शन की जायेगी. 20 फरवरी को मांग पत्र लगा कर कार्य किये जायेंगे तथा 25 फरवरी को 28 फरवरी तक चार दिवसीय हड़ताल किया जायेगा. प्रदर्शन में सुनील मुरारी, एएस दास,संजीव कुमार, विजय कुमार, शत्रुध्न राम, ललन कुमार बैठा, सुनील मंडल, कृष्ण कुमार नीरज, राम कुमार मिश्रा, दिनेश चंद्र द्विवेदी, अर्चना, सोनी कुमारी समेत कई कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें