— सम्मेलन में भाग लेंगे राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता– भाजपा के झूठी घोषणाओं की पोल खोलने का निर्णयसीतामढ़ी : विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को राजद के प्रमुख साथियों की बैठक जिलाध्यक्ष मो शफीक खां की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 12 फरवरी को नगर के गांधी मैदान में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि सम्मेलन को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार मेहता, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम के साथ स्थानीय पूर्व सांसद, पूर्व विधायक तथा जिलाध्यक्ष समेत सभी प्रमुख राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए प्रचार प्रसार तथा भ्रमण आदि कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे जोर से चलाने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने भाजपा द्वारा झूठी घोषणाओं के सहारे लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. साथ हीं कहा गया कि सम्मेलन के बाद कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा की झूठी घोषणाओं की पोल खोला जायेगा. बैठक में पूर्व सांसद सीताराम यादव, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार, तारकेश्वर प्रसाद यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रजीत प्रसाद यादव, दिलीप कुमार यादव, सुनील कुमार कुशवाहा, संजू गुप्ता, लक्ष्मी साह, गणेश गुप्ता, खुर्शीद आलम, बैद्यनाथ प्रसाद रमण, सुरेंद्र प्रसाद यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कार्यकर्ता सम्मेलन के तैयारी की समीक्षा
— सम्मेलन में भाग लेंगे राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता– भाजपा के झूठी घोषणाओं की पोल खोलने का निर्णयसीतामढ़ी : विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को राजद के प्रमुख साथियों की बैठक जिलाध्यक्ष मो शफीक खां की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 12 फरवरी को नगर के गांधी मैदान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement