— नागरिक मंच के कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय– डीएम और एसपी से मिलेगा मंच का प्रतिनिधिमंडल– एक मार्च को रेडक्रॉस भवन में होगी विस्तारित बैठकसीतामढ़ी : नागरिक मंच शहर के कारगिल चौक पर शहर के बड़े और छोटे पुलिस अधिकारियों का मोबाइल नंबर प्रदर्शित करेगा, जिससे कि आपातकालीन पस्थिति में उक्त नंबरों का नागरिक इस्तेमाल कर सके. यह निर्णय मंच की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया. प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में खूंखार अपराधी की गिरफ्तारी में पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा गया है कि सरकारी आदेश के आलोक में सभी थानाध्यक्ष निर्धारित तिथि पर अपने थाना क्षेत्रों में जनता दरबार का नियमित आयोजन करेंगे. इस बीच मंच का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम, एसपी से मिलेगा और आगामी एक मार्च को शहर के रेडक्रॉस सभागार में नागरिक मंच की विस्तारित बैठक होगी, जिसमें गांव तथा वार्ड स्तर पर ग्राम रक्षा दल और नागरिक सुरक्षा दल के प्रारूप पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. मंच के कोर ग्रुप की बैठक 28 फरवरी को होगी. बैठक का संचालन मंच के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने किया. बैठक में अधिवक्ता ईश्वर चंद्र मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, भाई रघुनाथ, रमेश कुमार, राम शंकर शास्त्री, प्रमोद कुमार नील, संजय कुमार बिररख, प्रो राजकुमार गुप्ता, डॉ राजेश कुमार सुमन, रामशरण अग्रवाल समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कारगिल चौक पर पुलिस अधिकारियों का मोबाइल नंबर होगा प्रदर्शित
— नागरिक मंच के कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय– डीएम और एसपी से मिलेगा मंच का प्रतिनिधिमंडल– एक मार्च को रेडक्रॉस भवन में होगी विस्तारित बैठकसीतामढ़ी : नागरिक मंच शहर के कारगिल चौक पर शहर के बड़े और छोटे पुलिस अधिकारियों का मोबाइल नंबर प्रदर्शित करेगा, जिससे कि आपातकालीन पस्थिति में उक्त नंबरों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement