डुमरा कोर्ट : डुमरा थाना क्षेत्र के भव प्रसाद गांव निवासी फूल कुमारी देवी ने शनिवार को सीजेएम अशोक कुमार गुप्ता के न्यायालय में मुकदमा दर्ज करायी है. इसमें डीपीओ ( जिला प्रोग्राम अधिकारी) बाला कांत पाठक, सीडीपीओ भावना कुमारी एवं ग्रामीण उषा कुमारी को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा में कहा है कि वह ग्राम पंचायत हरि छपरा के अंतर्गत ग्राम भव प्रसाद के वार्ड संख्या-पांच से सेविका के पद के लिए आवेदन की थी. जिसमें उषा कुमारी समेत पांच अभ्यर्थी थे. — सूची में कर दिया फेरबदल आरोप लगाया कि उषा कुमारी अपने आवेदन के साथ मध्यमा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र दी थी. इसी क्रम में तीन फरवरी को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया गया. उक्त अंतिम मेधा सूची में उसका क्रम संख्या-एक पर नाम अंकित था तथा उसे 58.57 प्रतिशत अंक भी है. वहीं उषा कुमारी का नाम क्रम संख्या-तीन पर अंकित था, जिसे 52.57 प्रतिशत अंक है. — चयन के लिए मांगा था घूसआगे बतायी है कि अंतिम मेधा सूची के प्रकाशन के बाद तीनों अभियुक्तों ने आपस में षड्यंत्र रच कर आंगनबाड़ी सेविका चयन की प्रक्रिया का उल्लंघन कर कागजात में फेरबदल कर डीपीओ के आदेश पर सीडीपीओ भावना कुमारी ने गलत दस्तावेज के आधार पर उषा कुमारी को सेविका के पद पर चयन करने के लिए दूसरा मेधा सूची चार फरवरी को प्रकाशित कर उषा कुमारी को प्रथम स्थान दे दिया. घटना का कारण बतायी है कि डीपीओ व सीडीपीओ उससे 50 हजार रुपये की मांग की थी. पैसा देने से इनकार करने पर अभद्र व्यवहार किया गया.
BREAKING NEWS
डीपीओ, सीडीपीओ समेत तीन पर मुकदमा
डुमरा कोर्ट : डुमरा थाना क्षेत्र के भव प्रसाद गांव निवासी फूल कुमारी देवी ने शनिवार को सीजेएम अशोक कुमार गुप्ता के न्यायालय में मुकदमा दर्ज करायी है. इसमें डीपीओ ( जिला प्रोग्राम अधिकारी) बाला कांत पाठक, सीडीपीओ भावना कुमारी एवं ग्रामीण उषा कुमारी को आरोपित किया है. दर्ज मुकदमा में कहा है कि वह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement