-पांच स्कूलों के चापाकल में डाला विषैला पदार्थ!-
शुक्रवार को फिर पांच स्कूलों में चापाकल का पानी पीने से 66 से अधिक बच्चे बीमार हो गये. इनमें से 46 को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को जांच कर इन घटनाओं का पैटर्न पता करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जहर डाला गया है या यह तो जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन इतना तो तय है कि स्कूली बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है. इधर, समस्तीपुर में तो मिड डे मील जहर की अफवाह फैलानेवाले को गिरफ्तार किया गया है.
रून्नी सैदपुर/पटनाः सीतामढ़ी, अरवल, शेखपुरा व जहानाबाद जिलों के पांच स्कूलों में शुक्रवार को चापाकल का पानी पीने से रसोइया व शिक्षिका समेत 66 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गये. उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पतालों में भरती कराया गया. चापाकलों को सील कर दिया गया है और उनके पानी के सैंपल का जांच के लिए भेजा गया है. सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड के ठाहर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व राजकीय द्रोपदी मध्य विद्यालय, ठाहर में शुक्रवार को चापाकल का पानी पीने से शिक्षक, रसोईया व छात्र समेत 63 लोग बीमार हो गये. आनन-फानन में सभी को स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां से 46 छात्राओं को एकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया गया.
सूचना मिलते ही डीएम डॉ प्रतिमा, एसपी पंकज सिन्हा, डीडीसी मनोज कुमार सिंह, सीएस डॉ ओमप्रकाश, सदर एसडीओ राजेश कुमार, सदर डीएसपी संजय कुमार व डीइओ समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहां चिकित्सकों से सलाह-मशविरा के बाद डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश पर 46 छात्राओं को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में भरती कराया गया. घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस बलों को भी तैनात कर दिया गया.
बीमार छात्र व एक शिक्षिका ने बताया कि सुबह गांव का एक व्यक्ति गिलास लेकर चापाकल पर गया था. उसके बाद पानी पीने से छात्रएं अर्धमूर्छित होने लगी. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि पेयजल की जांच हो रही है. चिकित्सकों ने प्रथमदृष्टया जहर का मामला नहीं बताया है. पानी को विषैला बनानेवाले को चिह्न्ति कर छापेमारी की जा रही है. स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी.
अरवल जिले के वंशी प्रखंड अंतर्गत दाउदपुर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में चापाकल का पानी पीने से तीन छात्राएं बबीता कुमारी, बेबी कुमारी, इंद्रमनी कुमारी बीमार हो गयीं. पानी पीने के बाद चक्कर एवं मुंह से झाग आने की शिकायत उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी से की. इसके बाद प्रधानाध्यापिका ने खुद चापाकल का पानी पी, जिसके बाद उन्हें मुंह से झाग जैसा आने लगा. इसकी सूचना पाकर स्थानीय लोग और शिक्षकों ने सभी बीमार छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करपी लाया गया. डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी आनंद कुमार सिंह, डीइओ रीना कुमारी, डीपीओ जय बनर्जी, बीआरसी अंजनी कुमार भी करपी पहुंचे और इलाज के बाद छात्रओं व प्रधानाध्यापिका को घर भेजवाया.
वहीं, जहानाबाद सदर प्रखंड की मांदिल पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, जगदीशपुर नीलाम में चापाकल का पानी पीने से विद्यालय की रसोइया मंजू देवी बेहोश हो गयी, उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि विद्यालय का एक बच्च जब चापाकल पर पानी पीने गया, तो चापाकल चलाते ही उससे झाग निकलने लगा. बच्चे ने इसकी सूचना रसोइया को दी गयी. रसोइया मंजू देवी ने चापाकल चला कर उसके पानी से कुल्ला किया. इसके बाद उसे चक्कर आने लगा. फिर उलटी करते-करते वह बेहोश हो गयी. सूचना मिलते ही डीइओ शिवनाथ प्रसाद विद्यालय पहुंच कर चापाकल चलवाया और इसमें जहर डाले जाने की सूचना को भ्रामक बताते हुए अभिभावकों से संयम रखने की अपील की.
इधर, शेखपुरा नगर पर्षद क्षेत्र के मध्य विद्यालय, गिरिहिंडा के चापाकल में किसी शरारती तत्व ने कुछ पदार्थ डाल दिया. सुबह रसोइया पार्वती देवी, बेबी देवी, निभा देवी व रूकन देवी विद्यालय पहुंचीं. मिड डे मील बनाने के लिए ज्योति बरतन धोने के लिए नल का पानी खोला, तो पानी से बदबू आने लगा. इसके बाद रसोइया ने बच्चों को पानी नहीं पीने से मना कर दिया, वहीं शिक्षकों ने डीएम समेत अन्य अधिकारियों को सूचना दी. डीएम संजय कुमार सिंह, डीइओ श्यामानंद चौधरी व सिविल सर्जन गोविंद प्रसाद तंबाकूवाला ने भी पानी में किसी बदबूदार पदार्थ मिले होने की बात स्वीकारी. डीएम ने टंकी व चापाकल का जायजा लिया और सिविल सर्जन को पानी व टंकी से निकले मिट्टीनुमा पदार्थ का नमूना लेकर जांच कराने का निर्देश दिया.
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के दिघवागढ़ के एक चापाकल में जहर डालने का मामला सामने आया है. आनन -फानन में प्रखंड के अधिकारी पहुंच कर चापाकल को सील कर दिया. सुबह खाना बनाने के लिए जब दीनानाथ साह की बेटी लालसा देवी चापाकल से पानी लेने गयी, तो मिली दरुगध से घबरा गयी. बगल के लोगों से पूछताछ की गयी. स्थानीय लोगों ने देखा कि चापाकल के ऊपर तैरता तरल पदार्थ है, जिससे बदबू आ रही थी. पड़ोसियों ने प्रशासन को जानकारी दी. मौके पर सीओ वकील सिंह व थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल पहुंचे.चापाकल को सील कर दिया गया. थाने में अनिल साह के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया.
(इनपुट : रून्नीसैदपुर, अरवल/शेखपुरा/जहानाबाद /बैकुंठपुर)