डुमराः रीगा थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव की मीना देवी ने स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश कुमार, जमादार अमरेंद्र यादव, अरुण सिंह, ग्रामीण राम सुंदर महतो व श्याम कुमार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है.
मुकदमा के अनुसार, पूर्व की रंजिश को लेकर उक्त ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उसके आम व मक्का का लूट-पाट कर उसे लाखों का नुकसान पहुंचाया. विरोध करने पर उसके परिवार के सदस्यों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.
पुत्र सोनू कुमार को हाजत में बंद कर पिटाई की गयी. उसका पुत्र हाजत में पानी के लिए तड़प रहा था. इसकी शिकायत करने के बावजूद थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वरीय पदाधिकारियों से मिली, न्याय नहीं मिला. तब वह कोर्ट की शरण में आयी है.