28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पार्षद पति से माओवादियों ने मांगा 10 लाख

प्रस्तावित प्रथम पेज– एएसपी व थानाध्यक्ष को दी जानकारीप्रतिनिधिरून्नीसैदपुर : जिला पार्षद पति सह भाजपा नेता विजय कुमार सिंघिया से भाकपा माओवादियों ने पत्र भेज कर 10 लाख रुपये लेवी देने की मांग की है. पत्र मिलने के बाद से सिंधिया का पूरा परिवार दहशत में है. पांच फरवरी को उनके मोबाइल नंबर-9430421218 पर 8485833860 […]

प्रस्तावित प्रथम पेज– एएसपी व थानाध्यक्ष को दी जानकारीप्रतिनिधिरून्नीसैदपुर : जिला पार्षद पति सह भाजपा नेता विजय कुमार सिंघिया से भाकपा माओवादियों ने पत्र भेज कर 10 लाख रुपये लेवी देने की मांग की है. पत्र मिलने के बाद से सिंधिया का पूरा परिवार दहशत में है. पांच फरवरी को उनके मोबाइल नंबर-9430421218 पर 8485833860 से फोन कर पत्र मिलने की बात पूछी गयी. सिंधिया ने पत्र मिलने से इनकार कर दिया. तब शुक्रवार की सुबह 8.33 बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित उनके कार्यालय में एक पत्र सिंधिया के पुत्र को मिला. पत्र सिंधिया को दे दिया गया. पत्र में लिखा था कि ‘ लाल सलाम आपसे दस लाख रुपये की मांग करता है. आपको किसी भी सूरत में लाल सलाम को यह सलामी देनी होगी. इसे आवश्यक समझे.’ निवेदक में गिद्धा स्मारक समिति का नाम लिखा था. पत्र मिलने के पांच मिनट बाद 8.38 बजे पुन: उसी नंबर से कॉल कर धमकी देते हुए राशि की मांग की गयी. राशि नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी. श्री सिंधिया ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी एसपी हरि प्रसाथ एस से मिल कर दी है. थानाध्यक्ष गोरख राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें