27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरे पर तनाव, घबराहट व निराशा

सीतामढ़ी : अपने खौफनाक अंदाज से आम लोगों में दहशत का पर्याय बना सरोज राय के चेहरे पर एक साथ तीन अलग-अलग भाव परिलक्षित हो रहे थे. गुरुवार को सरोज राय जब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसपी के समक्ष हाजिर हुआ तो उसके चेहरे पर तनाव, घबराहट और निराशा स्पष्ट झलक रही थी. जिस […]

सीतामढ़ी : अपने खौफनाक अंदाज से आम लोगों में दहशत का पर्याय बना सरोज राय के चेहरे पर एक साथ तीन अलग-अलग भाव परिलक्षित हो रहे थे. गुरुवार को सरोज राय जब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसपी के समक्ष हाजिर हुआ तो उसके चेहरे पर तनाव, घबराहट और निराशा स्पष्ट झलक रही थी.
जिस अपराधी के नाम से पुलिस की बेचैनी बढ़ी हुई थी, उसके कद काठी को देख कर पुलिस अधिकारी (जिसका पहली बार सरोज से सामना हुआ है) हैरान थे. एसपी के सामने आने पर भी वह इधर-उधर नजर दौड़ा रहा था. अपराध शाखा के बेंच पर बैठे उस अपराधी को देख कर यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि यह वही सरोज राय है, जिसने जिले में नववर्ष के जश्न को मातम में बदल दिया था. प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या के बाद उसका खौफनाक अंदाज गम और गुस्सा में बदल गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरोज राय तो पहले भी पकड़ा गया था, लेकिन खुद को नाबालिग साबित कर जुबेनाइल का लाभ लेकर रिमांड होम पहुंच जाता और फिर भाग जाता था. अब जबकि उसके नाबालिग साबित करने के तमाम रास्ते बंद हो चुके हैं, वह निराश हो चुका है.
समाहरणालय से लेकर कोर्ट और सदर अस्पताल तक सरोज राय का चेहरा भीड़ देख कर सहम जाता था. हालांकि भीड़ को जैसे ही मालूम चलता था कि यही सरोज राय है, लोग तमाशबीन हो जाते थे. इनमें महिला, पुरुष और बच्चे भी होते थे. भीड़ देख सरोज साथ गये पुलिस अधिकारियों से आशंका को लेकर बचाव की मुद्रा में आ जाता था. भीड़ उसको देख कर गुस्से में तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी. मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान वह भीड़ से बचने की कोशिश कर रहा था. उसके पांव पुलिस अधिकारियों के साथ आगे-आगे चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें