31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दीवार तोड़ा, परचाधारी हैरान

फोटो नंबर- 9 तोड़ी गयी दीवार नानपुर : थाना क्षेत्र के मझौर गांव के मो दीन गौहर ने एसडीओ व डीएसपी समेत अन्य अधिकारी आवेदन देकर अवर निरीक्षक राकेश कुमार पर नव निर्मित दीवार को तोड़ देने एवं मजदूर व महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इधर, अवर निरीक्षक श्री कुमार ने […]

फोटो नंबर- 9 तोड़ी गयी दीवार नानपुर : थाना क्षेत्र के मझौर गांव के मो दीन गौहर ने एसडीओ व डीएसपी समेत अन्य अधिकारी आवेदन देकर अवर निरीक्षक राकेश कुमार पर नव निर्मित दीवार को तोड़ देने एवं मजदूर व महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इधर, अवर निरीक्षक श्री कुमार ने उक्त आरोप को गलत बताया है. — एसडीओ से शिकायत आवेदन में मो दीन ने बताया कि वह परचा की जमीन पर चहारदीवारी बना रहा था. वहां पर अवर निरीक्षक श्री कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और दीवार को तोड़ दिया. मजदूरों के साथ गाली-गलौज की गयी. बताया है कि अंचल से 29 अप्रैल 1978 को जमीन का परचा मिला था. वह उसी जमीन पर रहता आ रहा है. जमीन का खाता नंबर-1498, खेसरा 2888 व रकवा आठ डिसमिल है. उक्त जमीन पर गांव के मो समीम द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी थी, जिसके आलोक में पुलिस ने 144 के लिए एसडीओ को आवेदन भेज दिया. एसडीओ द्वारा छह जनवरी को 2015 को 144 समाप्त कर सीओ को निर्देश दिया गया कि मो दीन गौहर को उक्त जमीन पर कब्जा दिलाये. सीओ ने पुलिस को मो दीन को सहयोग करने को कहा. पुलिस की उक्त कार्रवाई से मो दीन हैरान है. इधर, सूत्रों ने बताया कि एसडीओ अखिलेश कुमार यादव द्वारा सीओ को उक्त मामले को मौखिक रूप से सुलझाने का आदेश दिया गया है. — कहते है अवर निरीक्षक अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच शांति व्यवस्था बनाये रखनेे के लिए धारा-107 के तहत कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें