31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशाग्र बुद्धि जांच परीक्षा में सैकड़ों बच्चे शामिल

सोनबरसा : भारतीय ग्रामीण विकास परिषद, दलकावा के तत्वावधान में शशिरंजन शिक्षा केंद्र की ओर से रविवार को कुशाग्र बुद्धि जांच परीक्षा ली गयी. इसमें कक्षा आठ व दस के छात्र-छात्रा शामिल हुए. हाई स्कूल रजवाड़ा केंद्र पर परीक्षा में वर्ग आठ के निबंधित 273 में 104 तो वर्ग 10 के 101 में 87 बच्चे […]

सोनबरसा : भारतीय ग्रामीण विकास परिषद, दलकावा के तत्वावधान में शशिरंजन शिक्षा केंद्र की ओर से रविवार को कुशाग्र बुद्धि जांच परीक्षा ली गयी. इसमें कक्षा आठ व दस के छात्र-छात्रा शामिल हुए. हाई स्कूल रजवाड़ा केंद्र पर परीक्षा में वर्ग आठ के निबंधित 273 में 104 तो वर्ग 10 के 101 में 87 बच्चे शामिल हुए. मध्य विद्यालय भुतही केंद्र पर वर्ग आठ के 190 में से 107 व वर्ग 10 के 50 में से 38 एवं मध्य विद्यालय कन्या परीक्षा केंद्र पर वर्ग आठ के 262 में से 138 व वर्ग 10 के 111 में से 43 बच्चे शामिल हुए. — सेवानिवृत शिक्षक थे वीक्षक सेवानिवृत शिक्षक क्रमश: योगेंद्र साह, राम प्रगास महतो, भोला चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, किशोरी बैठा, ठाकुर गजेंद्र प्रसाद यादव, इंद्र देव सिंह, अनूठा दास, रेखा देवी, तरुण कुमार, नागेंद्र प्रसाद यादव, विंध्याचल राय, विद्या नंद ठाकुर व ब्रजेश कुमार को वीक्षक बनाया गया था. केंद्राधीक्षक के रूप में शिक्षक संघ के मंत्री हरि नारायण राय, राज किशोर राउत व फेकन साह थे. पर्यवेक्षक के रूप में आईटीआई के प्राचार्य राजेश्वर महतो, रवींद्र कुमार व नागेंद्र राय थे. — पुरस्कृत होंगे बच्चे केंद्र के संचालक नवल प्रसाद यादव ने बताया कि परीक्षा में सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र व अन्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया जायेगा. निर्धन व असहाय बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की जायेगी. बता दे कि श्री यादव यह सब काम अपने पेंशन की राशि से करते है. मकसद, समाज के हर वर्ग के बच्चों में शिक्षा की क्रांति लाने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें