— पुलिस ने जब्त डेटोनेटर को सुरक्षा घेरे में लिया– पुनौरा ओपी पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर की छापेमारीसीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के पौराणिक हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से सौ मीटर की दूरी पर मो सगीर अंसारी के घर से डेटोनेटर बरामदगी के मामले में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. जब्त डेटोनेटर को सुरक्षा घेरे में रखा गया है ताकि कोई उसे स्पर्श नहीं कर सके. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार ने डेटोनेटर की जांच के लिए वरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर दिशा निर्देश मांगा है. जब्त सभी 10 डेटोनेटर को फोरेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना भेजा जायेगा. इधर मामले की तफ्शीश में जुटे पुनौरा ओपी प्रभारी ने बीती रात संदेह के आधार पर छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में पुलिस को खास सफलता नहीं मिली. वैसे डेटोनेटर बरामदगी के मामले को गांव में एक दूसरे को फंसाने की राजनीति से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. गांव के लोग भी इस संबंध में कोई बात करने को तैयार नहीं है. लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. पुनौरा ओपी प्रभारी ने गुरुवार को बताया कि जब्त डेटोनेटर को सुरक्षित रखा गया है. चुकीं विस्फोटक सामग्री में इसका इस्तेमाल ज्वलनशील पदार्थ के रुप में होता है, इसलिए इसकी निगरानी जरूरी है. मालूम हो कि 27 जनवरी की सुबह मो सगीर अंसारी के घर के पास से सफेद रंग के झोला में रखा 10 डेटोनेटर बरामद किया गया था. उक्त डेटोनेटर की बरामदगी से खुफिया विभाग के भी होश उड़ गये थे, कारण गणतंत्र दिवस को लेकर पहले से सुरक्षा की कवायद की गयी थी.
BREAKING NEWS
बरामद डेटोनेटर की होगी फॉरेंसिक जांच
— पुलिस ने जब्त डेटोनेटर को सुरक्षा घेरे में लिया– पुनौरा ओपी पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर की छापेमारीसीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के पौराणिक हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से सौ मीटर की दूरी पर मो सगीर अंसारी के घर से डेटोनेटर बरामदगी के मामले में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement