फोटो नंबर- 20 हंगामा करते बच्चे, 21 कक्षा में ताला लगाते ग्रामीण — छात्रवृत्ति नहीं मिलने से बच्चे व अभिभावक खफा — तत्कालीन प्रधान ने वर्तमान प्रधान को नहीं दिया है वित्तीय प्रभार मेजरगंज : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, पचहरवा में अब तक छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण नहीं किये जाने पर बुधवार को बच्चों व उनके अभिभावकों ने हंगामा किया. ग्रामीणों ने वर्ग कक्ष में ताला जड़ दिया और नारेबाजी भी किया. ग्रामीण वरीय अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. न कोई अधिकारी और न स्कूल का ताला खुला. — अभिभावकों का था कहना अभिभावक गजेंद्र राय, जगदीश राय, रामबाबू राय, काशी बैठा व कौशल राय ने बताया कि तत्कालीन प्रधान शिक्षक प्रमोद कुमार यहां प्रधान शिक्षक के पद पर सात वर्षों तक प्रतिनियुक्त थे. अंतिम चार वर्षों तक छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया. अब वे प्राथमिक विद्यालय गढ़वा विशनपुर में कार्यरत थे. — समिति की सचिव का आरोप शिक्षा समिति की सचिव बिंदु देवी के हवाले से उनके पति दिनेश महतो ने बताया कि तत्कालीन प्रधान श्री कुमार को भवन निर्माण के लिए पांच वर्षों में तीन बार में 15 लाख से अधिक रुपये मिले, लेकिन किसी भी कार्य को पूरा नहीं करा पाये. बीइओ व अन्य अधिकारी को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. — कहती हैं प्रभारी प्रधान प्रभारी प्रधान शिक्षिका ममता कुमारी ने बताया कि तत्कालीन प्रधान शिक्षक द्वारा अब तक वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया है. इसी कारण छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण बाधित है.
BREAKING NEWS
स्कूल में ताला जड़ की नारेबाजी
फोटो नंबर- 20 हंगामा करते बच्चे, 21 कक्षा में ताला लगाते ग्रामीण — छात्रवृत्ति नहीं मिलने से बच्चे व अभिभावक खफा — तत्कालीन प्रधान ने वर्तमान प्रधान को नहीं दिया है वित्तीय प्रभार मेजरगंज : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, पचहरवा में अब तक छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण नहीं किये जाने पर बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement