डुमरी कटसरी(शिवहर) : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के कररिया गांव में एक छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीडि़त लड़की के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पिता ने बताया है कि 22 जनवरी को ग्रामीण ललन साह (16) उसकी पुत्री को बिस्कुट खिलाने के बहाने अपने घर ले गया.
वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की शिकायत पंचायत में की गयी. संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस को शिकायत की गयी है.
शिकायत के आलोक में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा व सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार ने ललन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पीडि़त लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.