सीतामढ़ी : इवीएम मशीन के द्वारा मतदान करने के सिस्टम को बंद करने की मांग को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी े जिलाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी के नेतृत्व में अर्थी उठाओ अभियान शुरू किया गया. ईवीएम मशीन का अर्थी उठाते हुए वक्ताओं ने कहा कि मतदान को प्रभावित किया जा रहा है. इवीएम मशीन में घोटाला करके चुनाव जीतने की शिकायत डा सुब्रह्मणयम स्वामी भी कर चुके है.
अमेरिका, इंगलैंड व जर्मनी समेत कई देशों ने ईवीएम सिस्टम को बंद कर बैलेट पेपर से मतदान कराना आरंभ किया. भारत में भी यह व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए. जिससे भौतिक साक्ष्य व री-काउंटिंग की भी व्यवस्था होती है.
राष्ट्रव्यापी अर्थी उठाओ अभियान शवयात्रा में प्रदेस सचिव मो कर्मवीर पासवान के अलावा रामजुलूम सिंह कुशवाहा, ब्रह्मदेव पासवान, सत्यनारायण ठाकुर, महेश कुशवाहा, गगनदेव यादव, रामकैलास ठाकुर, सरोज राय, उमेश राय, नारायण मल्लिक, मो रौदी बैठा, रामाशंकर पासवान, रामनिवास पासवान, रामबाबू सिंह, राजेंद्र पासवान, अशोक भंडारी, मुकेश बैठा, पवन राम, धनीपत पासवान, मनोज यादव व सरोज कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे.