28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के राज में अपराध बढ़ा : विधायक

सुप्पी : स्थानीय सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मंगलवार को भाजपा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष भैरवी नंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि एक समय था, जब लोग भयमुक्त होकर रह रहे थे. भाजपा के जदयू से अलग होते ही चारों तरफ भय का माहौल बन […]

सुप्पी : स्थानीय सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मंगलवार को भाजपा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष भैरवी नंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि एक समय था, जब लोग भयमुक्त होकर रह रहे थे. भाजपा के जदयू से अलग होते ही चारों तरफ भय का माहौल बन गया है. डकैती, हत्या, लूट व राहजनी चरम पर है.

भ्रष्टाचार से लोग परेशान हैं. सदस्यता अभियान पर बल विधायक ने कहा कि आगामी विस चुनाव में 185 सीट जीत का लक्ष्य है. इसके लिए गांव-गांव में सदस्यता अभियान चलाना होगा. जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि 27 जनवरी को पूरे सूबे के पंचायत अध्यक्षों द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान की समीक्षा की जायेगी.

यह जानकारी दी कि 23 जनवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज परिसर में होने वाले कर्पूरी जयंती के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. डुमरा प्रमुख देवेंद्र साह ने कहा कि जिले के लोगों का अमन चैन छिन गया है. खास कर व्यवसायी समाज के लोग भय के वातावरण में जी रहे हैं.

अपराधियों द्वारा 15 से 20 व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहे हैं. जान पर खतरे के चलते ये व्यवसायी अपने नामों की खुलासा नहीं कर रहे हैं. — मौके पर मौजूद रहे लोग पार्टी नेता श्यामचंद्र सिंह अमिताभ, शिवेंद्र सिंह, अमोद कुमार पिंटू, युवाध्यक्ष राकेश झा व संजय झा ने भी सदस्यता अभियान पर बल दिया. एक फरवरी को जमला गांव के नागेंद्र सिंह के आवास पर बैठक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर रामायण साह, विनय पटेल, रामबाबू दास व रामप्रवेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें