19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से जनजीवन प्रभावित

फोटो नंबर-11, अलाव तापते लोग शिवहर . कड़ाके के ठंड की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ठंडी पछुआ हवा के कारण लोग घरों में दुबक गये हैं. इस कारण शहर की रौनक समाप्त हो गयी है. ठंड से राहत पाने के लिए गरीब वर्ग […]

फोटो नंबर-11, अलाव तापते लोग शिवहर . कड़ाके के ठंड की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ठंडी पछुआ हवा के कारण लोग घरों में दुबक गये हैं. इस कारण शहर की रौनक समाप्त हो गयी है. ठंड से राहत पाने के लिए गरीब वर्ग के लोग कंबल व अलाव के व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. भाजपा नेता उमाशंकर शाही ने अलाव व कंबल व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग जिला प्रशासन से की है. ठंड से मवेशी की मौतठंड से मवेशी की मौत भी हो रही है. बहुआरा गांव निवासी रामप्रवेश बैठा की भैंस ठंड से मर गयी. जिस कारण घर में उदासी का माहौल है. किसान गणेश महतो, रामपुरकेशो निवासी महबूब आलम का कहना है कि मौसम के कारण आलू के फसल को भी क्षति होगी. आलू में झुलसा रोग लगना तय है. बिक्री हो रही प्रभावितठंड के कारण शहर की दुकान समय से पहले बंद हो जा रही है. व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि ठंड का असर बाजार पर भी पड़ा है. दुकान पर खरीदारों की भीड़ काफी कम है. बहुत जरुरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसका असर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. शैक्षणिक कार्य बंदठंड के कारण विद्यालय में शैक्षणिक कार्य भी बंद है. जिला शिक्षा पदाधिकारी वर्षा सहाय का कहना है कि ठंड के कारण 20 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य बंद है. आगे ठंड की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जायेगा. डीपीओ जहांगीर आलम के हवाले से कार्यालय सहायक धनेश्वर बैठा व महिला पर्यवेक्षिका अर्चना रूबी ने बताया कि ठंड के कारण आंगनबाड़ी केंद्र 12 से दो बजे तक संचालित होगा. जो 26 जनवरी तक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें