21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिनेमा रोड में दूसरे दिन जली बिजली

सीतामढ़ीः ऊमस भरी गरमी से परेशान आधा दर्जन मोहल्ले के लोगों ने शुक्रवार को राहत की सांस ली. प्रभात खबर में आधा दर्जन मोहल्ले अंधेरे में, हाहाकार शीर्षक से छपी खबर के बाद सोया विभाग आखिरकार जगा और मामूली फॉल्ट को दूर किया जा सका. इस दौरान विभागीय मनमरजी के कारण मोहल्ले के लोगों को […]

सीतामढ़ीः ऊमस भरी गरमी से परेशान आधा दर्जन मोहल्ले के लोगों ने शुक्रवार को राहत की सांस ली. प्रभात खबर में आधा दर्जन मोहल्ले अंधेरे में, हाहाकार शीर्षक से छपी खबर के बाद सोया विभाग आखिरकार जगा और मामूली फॉल्ट को दूर किया जा सका. इस दौरान विभागीय मनमरजी के कारण मोहल्ले के लोगों को ऊमस भरी इस गरमी में जग कर रात काटनी पड़ी.

मिली जानकारी के अनुसार, सिनेमा रोड में शंकर टॉकिज के सामने का एक ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बुधवार की सुबह उड़ गया, जिसके कारण कई मोहल्ले की बिजली गुल हो गयी.स्थानीय लोगों की शिकायत के कई घंटे बाद बिजली विभाग ने इस समस्या की नोटिस लिया. बाद में विभाग ने ट्रांसफॉर्मर का इंस्यूलेटर फटने की बात कहा और मरम्मत का आश्वासन दिया. उक्त आश्वासन के बाद भी विभाग गंभीरता नहीं दिखाया.

इसके कारण मामूली फॉल्ट को दूर करने में दो दिन का वक्त लग गया. हद तो यह कि एक तरफ विभाग ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कर बिजली चालू किया और उसके कुछ क्षण बाद हीं फेज उड़ गया. मुहल्लावासियों ने बताया कि उक्त ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से अधिक लोड दिया गया है. इसमें विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों की मिली भगत है. मामूली फ्यूज उड़ने के बाद भी दो दिनों में बिजली मिल पाती है.

बताते चले कि एक माह पूर्व हीं उक्त जगह नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद मोहल्ले वासियों को राहत की उम्मीद थी जो लगातार फॉल्ट के बाद नाउम्मीदी दिखा रही है.कोट बाजार निवासी नीरज कुमार ने बताया कि मामूली फॉल्ट के लिए कर्मचारियों को रिश्वत देनी पड़ती है. बिना कुछ लिएदिये पोल पर चढ़ने को तैयार नहीं होता है. अजय कुमार ने बताया कि सिनेमा रोड में बिजली में खराबी हमेशा समस्या रही है. एक तरफ मरम्मत होती है, तो दूसरी तरफ फॉल्ट होता है. महीना में कुछ दिन अंधेरे में रात बिताना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें