28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी में चार पर प्राथमिकी

फोटो नंबर-8 ट्रांसफॉर्मर का बिखरा सामान सुरसंड : बिजली चोरी करने के आरोप में प्रखंड के दो गांवों के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन लोगों पर आर्थिक दंड भी निर्धारित किया गया है. कनीय विद्युत अभियंता विजयकांत ठाकुर के नेतृत्व में छापामारी की गयी, जिसमें अवैध रूप से बिजली का […]

फोटो नंबर-8 ट्रांसफॉर्मर का बिखरा सामान सुरसंड : बिजली चोरी करने के आरोप में प्रखंड के दो गांवों के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन लोगों पर आर्थिक दंड भी निर्धारित किया गया है. कनीय विद्युत अभियंता विजयकांत ठाकुर के नेतृत्व में छापामारी की गयी, जिसमें अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने के आरोप में चार लोग पकड़े गये. — पकड़े गये लोग व जुर्माना स्टेट बैंक की पठनपुरा में ग्राहक सेवा केंद्र है. केंद्र का संचालन पप्पू कुमार बिना वैध कनेक्शन का हीं बिजली का उपयोग करते रंगे हाथों पकड़ा गया. छापामारी दल ने उससे कागजात की मांग की तो वह उपलब्ध नहीं करा सका. पप्पू पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ हीं 13732 रुपये आर्थिक दंड लगाया गया है. वहीं पठनपुरा के अर्जुन पंडित घर में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे. इन पर 11680 रुपये जुर्माना लगाया गया है. पिपराही के उमेश राम पर 5840 एवं बिकाऊ राय पर 11680 रुपये जुर्माना लगाया गया है. इन तीनों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. — ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स की चोरी सुरसंड : थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में लगे 16 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से अज्ञात चोरों ने पार्ट्स की चोरी कर ली है. घटना मंगलवार की रात की है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी है. कनीय अभियंता विजयकांत ठाकुर ने बताया कि उक्त ट्रांसफॉर्मर 45 हजार का था. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. चोरी स्थल पर ट्रांसफॉर्मर का कुछ पार्ट्स व शराब की बोतलें पड़ी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के जानकार की मिली भगत से चोरों द्वारा यह सब किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें