Advertisement
सरोज के निशाने पर थे शहर के तीन बड़े व्यवसायी
सीतामढ़ी : शातिर सरोज राय के निशाने पर शहर के तीन बड़े व्यवसायी थे. सरोज ने बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवीन मेडिकल हॉल के मालिक यतींद्र खेतान के अलावा सरावगी फैंसी स्टोर्स के मनोज गुप्ता को टारगेट किया था. सरोज का खास शागिर्द प्रिंस उर्फ अभिजीत कुमार ने सोमवार को यह खुलासा […]
सीतामढ़ी : शातिर सरोज राय के निशाने पर शहर के तीन बड़े व्यवसायी थे. सरोज ने बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवीन मेडिकल हॉल के मालिक यतींद्र खेतान के अलावा सरावगी फैंसी स्टोर्स के मनोज गुप्ता को टारगेट किया था.
सरोज का खास शागिर्द प्रिंस उर्फ अभिजीत कुमार ने सोमवार को यह खुलासा किया है.
प्रिंस को वैशाली के गोरौल थाना के हुसैना खुर्द स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. प्रिंस ने यह भी खुलासा किया है कि सरोज राय ने 25 दिसंबर की शाम को ही इन व्यवसायियों में से किसी एक की हत्या करने की योजना बना ली थी. सोनू चौहान के गोशाला चौक स्थित चौहान इस्टू हाउस में सरोज ने शशि, ब्रजेश, विशाल व सोनू के साथ मिल रणनीति तैयार कर चुका था.
लेकिन, उसके साथी ब्रजेश कुमार ने जरूरी काम की बात कह हत्या से खुद को अलग कर लिया. इसके बाद उस दिन की योजना टल गयी. बड़े व्यवसायियों की हत्या के पीछे रंगदारी की मोटी रकम मिलना बताया गया था.
पेट्रोल पंप लूटकांड में भी शामिल. प्रिंस की संलिप्तता मुजफ्फरपुर के करजा में पेट्रोल पंप लूट में रही है. 2012 में प्रिंस ने सहयोगियों सुमित, लड्डू, बैजू कुशवाहा, ललन, प्रकाश व मनीष के साथ मिल कर उक्त घटना को अंजाम दिया था. उसके खिलाफ करजा थाने में प्राथमिकी दर्ज है.
कांड में उसकी गिरफ्तारी हुई और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बाद में वह जुबेनाइल का लाभ लेकर बाल सुधार गृह चला गया. वहीं उसकी मुलाकात सरोज राय से हुई थी.
हत्या के बाद पटना में छिपा था सरोज
यतींद्र खेतान की हत्या को अंजाम देने के बाद सरोज राय अगले दिन पटना में प्रिंस के भाई नीरस कुमार के गोसाईं टोला स्थित डेरा पर छिपा था. उसके साथ विशाल और लड्डु मियां भी था. पूछताछ में प्रिंस ने बताया, हत्या के अगले दिन शशि कुमार ने सुबह आठ बजे कॉल किया था कि सरोज ने विशाल व लड्डू के साथ मिल कर नवीन मेडिकल वाले की हत्या कर दी है. सरोज का मोबाइल बंद है तथा वह उसके घर आना चाहता है. शशि, प्रिंस के घर का पता मांग रहा था.
इसके बाद प्रिंस ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. उसके बातचीत के आधा घंटा बाद ही सरोज, विशाल व लड्डू प्रिंस के घर पहुंच गये. तीनों प्रिंस से पनाह मांग रहे थे. प्रिंस ने तीनों को पटना लेकर पहुंचा. घर से पैसा लेकर आने की बात कह प्रिंस वहां से चला गया. बाद में जब वह लौटा तो तीनों गायब थे.
चाची डॉक्टर, भाई कर रहा यूपीएससी की तैयारी
प्रिंस की चाची डॉ सविता हाजीपुर की जानी पहचानी लेडी डॉक्टर हैं. बड़ा भाई अजीत कुमार दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. छोटा भाई नीरस कुमार पटना में मेडिकल की तैयारी कर रहा है. पिता डॉ नंदकिशोर सिंह क्वेक हैं व खैनी के बड़े कारोबारी है. प्रिंस का हाजीपुर में आवासीय वैशाली रेस्टुरेंट एंड बियर बार होटल भी है.
छह को गांव में था सरोज
छह जनवरी को सरोज राय रून्नीसैदपुर के बतरौली स्थित घर पर छिपा था. उसने प्रिंस को घर पर बुलाया था. प्रिंस रिमांड होम से भागने के बाद सरोज के साथ उसके घर हीं छिपा था. वह ब्रजेश कुमार के साथ सरोज के घर पहुंचा. सरोज के गांव की भाभी (संभवत: चिरंजीवी की पत्नी अथवा भाभी) ने दोनों को खाना खिलाया. सरोज के बारे में जब प्रिंस ने पूछा तो वह बोली कि खाना खाकर ईंख के खेत में गया है. इंतजार के बाद भी सरोज जब नहीं आया तो दोनों(प्रिंस व ब्रजेश) निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement