21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न योजनाओं का हुआ शिलान्यास

फोटो नंबर- 7 शिलान्यास करते सांसद व विधायक सोनबरसा/परिहार . सांसद राम कुमार शर्मा व स्थानीय विधायक रामनरेश यादव ने पथ निर्माण से संबंधित कई योजनाओं का शिलान्यास किया है. इस दौरान सांसद व विधायक ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछ जायेगा. गली-गली में […]

फोटो नंबर- 7 शिलान्यास करते सांसद व विधायक सोनबरसा/परिहार . सांसद राम कुमार शर्मा व स्थानीय विधायक रामनरेश यादव ने पथ निर्माण से संबंधित कई योजनाओं का शिलान्यास किया है. इस दौरान सांसद व विधायक ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों का जाल बिछ जायेगा. गली-गली में सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. बिजली की समस्या में सुधार लाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. — इन योजनाओं का शिलान्यास परिहार प्रखंड के बाड़ा से रामपुर व बकचौरा होते हुए लक्ष्मीपुर गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया. इस सड़क की लागत 3.24 करोड़ है. लक्ष्मीपुर-पुनैया तक डेढ़ किमी सड़क पर लागत 1.43 करोड़ आयेगी. इसका भी शिलान्यास हुआ. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत नरंगा के महेश्वर सिंह के घर से तेज नारायण सिंह के घर तक पीसीसी सड़क बनना है, जिसकी लागत 7.66 लाख है. इसी तरह गजाधर साह के घर से नंदू साह के घर तक पीसीसी सड़क की लागत 5.16 लाख है. रमेश सिंह के घर से रामनरेश सिंह के घर तक बनने वाली सड़क की लागत 7.45 लाख है. शिव नगर चौक पर पीसीसी सड़क का निर्माण होना है. इस पर सात लाख रुपये खर्च होंगे. इसका भी शिलान्यास किया गया. मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा, शंकर पासवान, छोटन कुमार शर्मा, मुखिया विनोद राय, देवल साह, पूर्व मुखिया कारी राय व आशुतोष कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें