फोटो नंबर-23 मिल चौक पर लगा जामरीगा : स्थानीय चीनी मिल बाजार चौक पर आये दिन जाम की समस्या आम हो गयी है. गन्ना की पेराई सत्र शुरू होते ही टायर व ट्रैक्टर से किसान गन्ना की आपूर्ति करते हैं. इसके लिए एक मात्र रास्ता मिल चौक स्थित बाजार है, जिस होकर गन्ना लदा ट्रैक्टर के अलावा अन्य वाहन आते-जाते है. मेजरगंज, सुप्पी व बैरगनिया प्रखंड से आने वाली गाड़ी भी मिल चौक से होते हुए भी सीतामढ़ी की ओर जाती है. चीनी मिल के पास अपना ट्रैक्टर यार्ड नहीं है और न ही अब तक मिल इसकी व्यवस्था कर पायी है. बता दंे कि पेराई सत्र शुरू होते ही फुटबॉल मैदान को लेकर मिल प्रबंधन व फुटबॉल संघ के बीच गतिरोध उत्पन्न हो गया था. डीएम की पहल पर सदर एसडीओ संजीव कुमार ने गत दिन गतिरोध को यह कहते हुए करा दिया कि चीनी मिल को फुटबॉल मैदान का उपयोग नहीं करना है. इधर, संघ के सचिव सुरेश कुमार व संयुक्त किसान मोरचा के रामकैलाश सिंह ने कहा है कि एक साजिश के तहत मिल चौक पर जाम लगवाया जा रहा है. वे वस्तु स्थिति से शीघ्र डीएम को अवगत करा कार्रवाई की मांग करेंगे.
BREAKING NEWS
मिल चौक पर जाम लगाने की साजिश !
फोटो नंबर-23 मिल चौक पर लगा जामरीगा : स्थानीय चीनी मिल बाजार चौक पर आये दिन जाम की समस्या आम हो गयी है. गन्ना की पेराई सत्र शुरू होते ही टायर व ट्रैक्टर से किसान गन्ना की आपूर्ति करते हैं. इसके लिए एक मात्र रास्ता मिल चौक स्थित बाजार है, जिस होकर गन्ना लदा ट्रैक्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement