सीतामढ़ीः जिले के प्रतिभावान छात्र–छात्रओं की प्रतिभा को खुले मंच पर सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रभात खबर 28 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगी.
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में जिले के स्टेट टॉपर के अलावा डिस्ट्रिक टॉपर व स्कूल–कॉलेज टॉपर को नेहरू भवन, डुमरा में सम्मानित किया जायेगा. चयनित छात्र–छात्राओं को प्रभात खबर की ओर से प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. स्कूल व कॉलेज की ओर से अपने–अपने छात्र–छात्राओं की सूची कार्यालय को उपलब्ध करायी जा चुकी है.
चयनित छात्र–छात्राओं की सूची जल्द प्रकाशित की जायेगी. प्रभात खबर ने अधिक से अधिक प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को सम्मानित करने के लिए शत–प्रतिशत अंक लाने वालों का भी चयन किया है. परीक्षा के बाद कई छात्र–छात्रा नामांकन के लिए दूसरे जिला या राज्य में चले गये है. वैसे छात्र–छात्राओं के अभिभावक उनका प्रशस्ति पत्र व मेडल समारोह स्थल पर प्राप्त कर सकेंगे.
बता दे कि गत वर्ष भी प्रभात खबर ने शहर स्थित राजेंद्र भवन में सम्मान समारोह का आयोजन कर सैकड़ों छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया था. यही कारण है कि समारोह को लेकर छात्र–छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है.