फोटो-10 जब्त सामान के साथ एसएसबी जवानसोनबरसा : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात दलकावा एसएसबी कंपनी कमांडर हरिओम मीणा के नेतृत्व में गश्त लगा रहे रहे जवानों ने शनिवार को दो साइकिल पर लदा चार बोरा यूरिया जब्त किया है. जवानों को अपनी ओर आते देख तस्कर साइकिल छोड़ कर नेपाल सीमा में भागने में सफल रहे. साइकिल समेत जब्त यूरिया की कीमत छह हजार रुपये आंकी गयी है. कंपनी कमांडर श्री मीणा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तस्करी को रोकने तथा आपराधिक गतिविधियों को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों सघन चौकसी की जा रही है. वह कंपनी इंचार्ज श्यान सिंह, जवान शैलेश कुमार, सुनील कुमार, पिंटू कुमार, एन रामाकृष्णा एवं विकास कुमार के साथ गश्त लगा रहे थे. इसी बीच उनकी नजर इन तस्करों पर पड़ी. उधर, लालबंदी बीओपी के कंपनी कमांडर प्रदीप सिंह रावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबुल मीठू रंजन राय, राम चरण साहा, कुलदीप कुमार, सोमनाथ, नागेंद्र एवं नरेश ने पिलर संख्या-318 से तस्करी का 80 किलोग्राम खैनी जब्त किया है. जब्त खैनी का मूल्य 35 हजार आंकी गयी है. जब्त सभी सामान को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया. एसएसबी की लगातार कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है.
BREAKING NEWS
तस्करी का खैनी व यूरिया जब्त
फोटो-10 जब्त सामान के साथ एसएसबी जवानसोनबरसा : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात दलकावा एसएसबी कंपनी कमांडर हरिओम मीणा के नेतृत्व में गश्त लगा रहे रहे जवानों ने शनिवार को दो साइकिल पर लदा चार बोरा यूरिया जब्त किया है. जवानों को अपनी ओर आते देख तस्कर साइकिल छोड़ कर नेपाल सीमा में भागने में सफल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement