सीतामढ़ी : पिछले कुछ माह से सूबे में आपराधिक घटनाओं में भारी वृद्धि देखा जा रहा है. सीतामढ़ी जिला की स्थिति और भी भयावह हो गया है. अपराधी एक तरह से जिला प्रशासन को चुनौती दे रहा है.
अपराधियों से मुकाबला कर पाने में पुलिस प्रशासन अक्षम दिख रही है. उक्त बातें स्थानीय राजोपट्टी स्थित परिसदन में जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी व बिहार प्रादेशिक माड़वाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पवन कुमार सुलेखा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने माना कि जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री बनने के बाद विधि-व्यवस्था का माहौल बिगड़ी है. बताया कि उनका एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर जिले में ज्यादातर पुलिस अधिकारियों का तबादला करने की मांग करेंगे.
मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री सुलेखा ने कहा कि यहां पुलिस एफआइआर करने में भी कानाकानी करती है. जहां का राजा हीं कमजोर हैं, वहां की प्रजा को सुख नहीं मिल सकता. कहा, वे यहां की स्थिति से डीजीपी को अवगत करा कर कानून व्यवस्था बहाल कराने व प्रत्येक थाना व सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व शराब बेचने की समय-सीमा तय करने की मांग करेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद, अजय कुमार गुप्ता, प्रकाश सर्राफ, किरण गुप्ता व सरेंद्र पटेल समेत अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व गत दिन शहर के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान के आवास पर पहुंच कर उनके परिवार के लोगों से मिले और सांत्वना देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.