फोटो नंबर-17 व 18 उद्घाटन करती डीएम, मौजूद अधिकारी डुमरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर समाहरणालय में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम डा प्रतिमा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक बीपीएल परिवार को चिप लगा एक स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा. कार्ड में परिवार के सदस्यों की पूरी जानकारी रिकॉर्ड होगी. योजना के तहत सेवा लेने के लिए बीमित व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्य को इस कार्ड के साथ नेटवर्क अस्पताल उनकी मदद करेगा. डीसीएलआर संदीप कुमार ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी लेने के समय संबंधित व्यक्ति अपना कार्ड ले लेंगे. मौके पर सिविल सर्जन व श्रम अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.–कहा, कितने बीपीएल धारीजिले में पांच लाख 24 हजार 822 बीपीएल की श्रेणी में आते है. इसमें रून्नीसैदपुर में 61712, बेलसंड में 15705, डुमरा में 61734, रीगा में 34044, बैरगनिया में 13053, मेजरगंज में 15210, बथनाहा में 39348, सोनबरसा में 40996, परिहार में 42424, सुरसंड में 29806, बाजपट्टी में 34211, पुपरी में 23948, नानपुर में 28792, परसौनी में 13646, चोरौत में 13178, बोखरा में 18442, सुप्पी में 20056, नगर परिषद में 6365, नगर पंचायत बैरगनिया में 5908, नगर पंचायत बेलसंड में 3795, नगर पंचायत डुमरा में 783 व नगर पंचायत जनकपुर रोड में 1666 बीपीएल धारी है.
BREAKING NEWS
524822 बीपीएल वाले को मिलेगा स्मार्ट कार्ड
फोटो नंबर-17 व 18 उद्घाटन करती डीएम, मौजूद अधिकारी डुमरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर समाहरणालय में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीएम डा प्रतिमा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक बीपीएल परिवार को चिप लगा एक स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement