सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न पीएचसी में संविदा पर नियुक्त 10 चिकित्सकों की संविदा एक वर्ष तक के लिए बढ़ा दी गयी है. इन सभी चिकित्सकों की संविदा की अवधी समाप्त हो गयी थी. ये सभी विगत कई माह से संविदा के अवधि विस्तार की प्रत्याशा में काम कर रहे थे. देर से ही सही डीएचएस ने उक्त चिकित्सकों की संविदा की अवधि बढ़ा दी है. कई चिकित्सकों की संविदा सितंबर 14 में समाप्त हो गयी थी तो एक चिकित्सक जून 14 से अवधि विस्तार की प्रत्याशा में काम कर रहे थे. इस आशय का पत्र गुरुवार को डीएचएस द्वारा जारी कर दिया गया. — इनका हुआ संविदा विस्तार जिन चिकित्सकों की संविदा का विस्तार एक वर्ष के लिए किया गया है, उनमें मेजरगंज पीएचसी के डॉ संतोष कुमार झा, नानपुर के डॉ अरुण कुमार शर्मा व डॉ राजेश कुमार, रीगा के डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ अभय प्रकाश झा व डॉ अनीता सिंह एवं रून्नीसैदपुर पीएचसी के चिकित्सक डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ जय विनोद गुप्ता, डॉ अनिल कुमार सिंह व डॉ रजनी सिन्हा शामिल हैं. बता दें कि रीगा की चिकित्सक डॉ अनीता सिंह की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में है. — कब हुई थी संविदा समाप्त बताया गया है कि डॉ एसके झा की संविदा 14 सितंबर 14 को हीं समाप्त हो गयी थी. वहीं डॉ एके शर्मा का 16 सितंबर 14 को, डॉ राजेश कुमार का एक मई 14 को, डॉ एके सिंह व डॉ एपी झा का 24 जुलाई 14 को, डॉ अनीता सिंह का 10 नवंबर 14 को, डॉ पीके सिंह का 19 सितंबर 14 को, डॉ जय विनोद गुप्ता का 17 सितंबर 14 को, डॉ अनिल कुमार सिंह का 18 सितंबर 14 एवं डॉ रजनी सिन्हा का 16 सितंबर 14 को संविदा समाप्त हो गयी थी.
BREAKING NEWS
एक वर्ष के लिए फिर बहाल हुए 10 चिकित्सक
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न पीएचसी में संविदा पर नियुक्त 10 चिकित्सकों की संविदा एक वर्ष तक के लिए बढ़ा दी गयी है. इन सभी चिकित्सकों की संविदा की अवधी समाप्त हो गयी थी. ये सभी विगत कई माह से संविदा के अवधि विस्तार की प्रत्याशा में काम कर रहे थे. देर से ही सही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement