फोटो नंबर- 5 अनशनकारियों से वार्ता करते सदर एसडीओ व अन्यबैरगनिया : स्थानीय बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी कर पिछले 12 दिनों से जारी 91 नियोजित प्रखंड शिक्षकों का धरना व अनशन गुरुवार को आठ महीने के वेतन भुगतान के बाद सदर एसडीओ संजीव कुमार के प्रयास से समाप्त हुआ. मौके पर एसडीओ श्री कुमार ने शिक्षकों से बताया कि बुधवार को एक माह का व गुरुवार को सात माह का मानदेय बीआरसी के खाता में डाल दिया गया. वे यहां डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश पर आये हैं. जिला प्रशासन के निर्णय के बाद अप्रैल से नवंबर माह तक का वेतन बीआरसी के खाता पर भेज दी गयी है, शेष राशि का भुगतान आगे तीन फेज में कर दी जायेगी. हालांकि अनशन पर बैठे शिक्षक एक मुश्त पूरा भुगतान चाहते थे, पर एसडीओ के समझाने-बुझाने पर बात मान गये. — चार वर्ष से मानदेय लंबित अनशन पर बैठे शिक्षकों ने बताया कि पिछले चार वर्षों से उनलोगों का मानदेय का भुगतान लंबित था. विभाग का चक्कर लगा कर थक जाने के बाद गत 29 दिसंबर से धरना पर बैठ गये. 10 तक जब जिला प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया तब वे लोग बुधवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किये. अनशन पर बैठे शिक्षकों में मो फक्की अहमद, मो कलामुद्दीन, राम प्रवेश पासवान, आशा कुमारी, सजदा खातून व शंकर शर्मा समेत सभी 91 प्रखंड शिक्षक शामिल थे. मौके पर सदर एसडीओ के साथ डीपीओ प्रेमचंद्र, डीडीओ आशुतोष आनंद, प्रमुख नीलम जायसवाल, दारोगा ब्रह्मदेव पासवान, बलवंत कुमार व राम अशीष राय समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नियोजित शिक्षकों का अनशन समाप्त
फोटो नंबर- 5 अनशनकारियों से वार्ता करते सदर एसडीओ व अन्यबैरगनिया : स्थानीय बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी कर पिछले 12 दिनों से जारी 91 नियोजित प्रखंड शिक्षकों का धरना व अनशन गुरुवार को आठ महीने के वेतन भुगतान के बाद सदर एसडीओ संजीव कुमार के प्रयास से समाप्त हुआ. मौके पर एसडीओ श्री कुमार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement