राष्ट्रीय बचत कार्यालय का हालफोटो नंबर-7 खाली पड़ा कार्यालय सीतामढ़ी : राष्ट्रीय बचत के कार्यपालक पदाधिकारी रहे प्रदीप कुमार अब तक जेल से बाहर नहीं निकल सके हंै. उनके कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. कल तक अभिकर्ताओं के चलते कार्यालय में चहल-पहल रहती थी. जब से साहब जेल गये हैं, तब से एक भी अभिकर्ता कार्यालय में नजर नहीं आये हैं. इसका एक कारण यह भी है कि श्री कुमार का प्रभार अब तक किसी अधिकारी को नहीं दिया गया है. — अभिकर्ता हैं परेशानकार्यालय में कल भी एक कर्मी थे और आज भी हैं. अन्य कर्मियों का पद रिक्त है. संबंधित कर्मी ने बताया कि अधिकारी के नहीं रहने के चलते वैसे तो कई तरह के कार्यों पर प्रभाव पड़ रहा है, पर सबसे अधिक परेशानी वैसे अभिकर्ता की है जिनके लाइसेंस का नवीकरण होना है. इस तरह के करीब 10 अभिकर्ता हैं. बताया कि बिना नवीकरण के अभिकर्ता व्यवसाय नहीं कर पायेंगे, जिसके चलते व्यवसाय के निर्धारित लक्ष्य पर प्रभाव पड़ने के साथ अभिकर्ताओं को भी आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी. उक्त कर्मी ने बताया कि साहब के जेल जाने के मामले से विभाग को अवगत करा दिया गया है. वहां से अब तक न तो किसी अधिकारी को कार्यपालक पदाधिकारी बना कर भेजा गया है और न किसी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. — निगरानी के हत्थे चढ़े थेबता दें कि नौ दिसंबर को निगरानी विभाग की टीम ने कार्यपालक पदाधिकारी रहे प्रदीप कुमार को रिश्वत की राशि के साथ धर दबोचा था. वे महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत अभिकर्ता के पति से एक काम के एवज में रिश्वत ले रहे थे. टीम ने श्री कुमार को पकड़ कर निगरानी कोर्ट, मुजफ्फरपुर में हाजिर की थी. वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. तब से वे जेल में हैं.
BREAKING NEWS
साहब गये जेल, कार्यालय में सन्नाटा
राष्ट्रीय बचत कार्यालय का हालफोटो नंबर-7 खाली पड़ा कार्यालय सीतामढ़ी : राष्ट्रीय बचत के कार्यपालक पदाधिकारी रहे प्रदीप कुमार अब तक जेल से बाहर नहीं निकल सके हंै. उनके कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. कल तक अभिकर्ताओं के चलते कार्यालय में चहल-पहल रहती थी. जब से साहब जेल गये हैं, तब से एक भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement