फोटो नंबर-27 मौजूद प्रभारी प्रधान व अभिभावक सुप्पी : स्थानीय सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को पोशाक राशि, छात्रवृत्ति व साइकिल राशि को वितरण को ले जन प्रतिनिधि व अभिभावकों की एक बैठक प्रभारी प्रधान मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. श्री चौधरी ने बताया कि डिमांड के अनुरूप जिला से पैसा नहीं मिला है. फलत: इंटर के सात छात्र पोशाक राशि से वंचित रह जायेंगे. राशि से 30 बच्चे होंगे वंचित इसी तरह वर्ग 10 के 197 में से 30 बच्चे एवं वर्ग नवम के 168 में से 25 बच्चे साइकिल राशि से वंचित रह जायेंगे. पिछड़ा वर्ग की 166 में से 28 छात्राएं, अनुसूचित जाति के 24 में 17 छात्र एवं 23 में10 छात्राएं योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगी. प्रधान ने बताया कि जिला से 14 लाख 58 हजार 500 रुपये का डिमांड किया गया था, जिसमें से 12.14 लाख मिला है. तीनों योजनाओं के तहत राशि का वितरण किया जाये तो 852 में 717 छात्र-छात्राओं को ही राशि मिल पायेगी और 135 छात्र व छात्राएं विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित रह जायेंगे. — वितरण पर लगी रोक बैठक में निर्णय हुआ कि तत्काल राशि के वितरण पर रोक लगा दी जाये. वंचित हो रहे छात्र-छात्राओं के लिए जिला से राशि का डिमांड किया जाये. पैसा मिलने के बाद ही राशि वितरित की जायेगी. बताया गया कि गत वर्ष एक छात्रा साइकिल की राशि से वंचित रह गयी थी तो काफी हंगामा हुआ था और अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. मौके पर सरपंच मुरलीधर मिश्र, निवर्तमान प्रमुख आरके यादव, शशि भूषण चौधरी, भैरवी नंदन सिंह, आमोद कुमार पिंटू, अवधेश सिंह, शिवेंद्र चौधरी, उदयकांत चौधरी, मखन पासवान, चुन्नू झा व अवध मंडल समेत अन्य मौजूद थे.
शेष पैसा मिलने तक नहीं होगी राशि वितरित
फोटो नंबर-27 मौजूद प्रभारी प्रधान व अभिभावक सुप्पी : स्थानीय सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को पोशाक राशि, छात्रवृत्ति व साइकिल राशि को वितरण को ले जन प्रतिनिधि व अभिभावकों की एक बैठक प्रभारी प्रधान मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. श्री चौधरी ने बताया कि डिमांड के अनुरूप जिला से पैसा नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement