रीगा चीनी मिल प्रबंधन को झटकाफोटो नंबर-15 फुटबॉल मैदान — एसडीओ ने मिल प्रबंधन की दलील को नहीं माना रीगा : प्रखंड मुुख्यालय स्थित फुटबॉल मैदान को लेकर रीगा चीनी मिल प्रबंधन व फुटबॉल संघ के बीच चले आ रहे तकरार पर विराम लग गया. विगत कई महीनों से फुटबॉल मैदान को लेकर विवाद चला आ रहा था. संघ चाहता था कि फुटबॉल मैदान में सिर्फ खेल गतिविधि चले तो मिल प्रबंधन मैदान को यार्ड बना कर रखना चाहता था. बुधवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में संघ व मिल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. दोनों पक्षों के बातों को गौर से सुना. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि चकबंदी के के बंदोबस्ती के आधार पर मिल प्रबंधन को फुटबॉल मैदान को उपयोग में लाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. यह सरकारी जमीन है. इस पर बच्चे खेलेंगे. बैठक से लौट कर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उक्त आशय की जानकारी दी है. बैठक में मिल प्रबंधक अजय त्रिपाठी, संघ के सचिव सुरेश कुमार, पंकज आनंद अंशु, रामजी मंडल व मणि भूषण राय आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मिल नहीं करेगा फुटबॉल मैदान का उपयोग
रीगा चीनी मिल प्रबंधन को झटकाफोटो नंबर-15 फुटबॉल मैदान — एसडीओ ने मिल प्रबंधन की दलील को नहीं माना रीगा : प्रखंड मुुख्यालय स्थित फुटबॉल मैदान को लेकर रीगा चीनी मिल प्रबंधन व फुटबॉल संघ के बीच चले आ रहे तकरार पर विराम लग गया. विगत कई महीनों से फुटबॉल मैदान को लेकर विवाद चला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement