23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आये कई सदस्य, बैठक स्थगित

सुप्पी. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ विजय पासवान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक बुलायी गयी. कुछ पंसस व मुखिया के अनुपस्थित रहने पर कुछ सदस्यों ने बैठक को स्थगित कर देने की बात कही. इस पर बीडीओ ने कहा कि 29 दिसंबर को ही कर्मी दिनेश सिंह व धीरेंद्र कुमार के माध्यम […]

सुप्पी. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ विजय पासवान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक बुलायी गयी. कुछ पंसस व मुखिया के अनुपस्थित रहने पर कुछ सदस्यों ने बैठक को स्थगित कर देने की बात कही. इस पर बीडीओ ने कहा कि 29 दिसंबर को ही कर्मी दिनेश सिंह व धीरेंद्र कुमार के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र भेज बैठक की सूचना दी गयी थी. बीडीओ ने तुरंत दिनेश सिंह को बुलाया तो उसने बताया कि वह छुट्टी पर था. वही धीरेंद्र कुमार की खोज की गयी तो वह नदारद मिला. सदस्यों ने बैठक को स्थगित कर दूसरी बैठक की तिथि तय करने का आग्रह किया. आठ जनवरी को बैठक की तिथि तय की गयी. बैठक में प्रमुख व उप प्रमुख के रिक्त पदों पर भी चर्चा की गयी. बताया गया कि हाइकोर्ट में मामला लंबित है. वहां से कोई आदेश मिलने पर चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. पंसस नितू राणा ने बताया कि कई मुखिया को बैठक की सूचना नहीं दिये जाने के कारण बैठक का बहिष्कार कर दिया गया है. मौके पर निवर्तमान प्रमुख आरके यादव, पंसस संजीत सिंह, रेणु देवी, शैल देवी, विजय पासवान, अवध मंडल व गोनौर साह समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें