सीतामढ़ी : स्व यतींद्र खेतान की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर नेकहा कि जिले के व्यवसायियों व आम नागरिकों का धैर्य तारीफ के काबिल है. उन्होंने शांतिपूर्ण स्वस्फूर्त बाजार बंद कर अपनी एकजुटता का भी परिचय दिया है.
श्री ठाकुर ने कहा कि पवन कुमार सिंह, मुनींद्र ठाकुर व यतींद्र खेतान जैसे सज्जन व समाजसेवी लोगों के सीरियल मर्डर ने सरकार व पुलिस की निष्क्रियता साबित कर दी है. श्री ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घटना को लेकर उन्होंने सीएम व डीजीपी से दूरभाष पर बात कर एसपी के खिलाफ अपेक्षित कार्रवाई करने की मांग की है.