फोटो नंबर- 2 — एक डीलर डुमरा नपं के वार्ड नंबर दो की तो दूसरा परोहा पंचायत का — डीलर कोई और, दुकान चलाता था कोई और — वर्षों से चल रहे खेल पर सदर एसडीओ की पड़ गयी नजर सीतामढ़ी : राशन वितरण में गड़बड़ी के आरोप में सदर एसडीओ संजीव कुमार ने दो डीलरों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. इनमें एक डीलर आशा देवी भी शामिल हैं जो नपं, डुमरा के वार्ड नंबर 11 की हैं. आशा देवी को वर्ष 2008 में जनवितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस मिला था. दूसरा डीलर सह परोहा पैक्स संचालक नंदलाल प्रसाद यादव हैं. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि राशन गड़बड़ी में दोनों के लाइसेंस को रद्द किया गया है. आशा देवी की दुकान का संचालन नंदलाल प्रसाद यादव द्वारा हीं किया जाता था, जबकि श्री यादव के पास खुद जविप्र दुकान का लाइसेंस था. यानी दो दुकान का संचालन एक साथ करते थे. इसकी खबर मिलने पर सदर एसडीओ ने 16 दिसंबर को श्री यादव की दुकान पर छापामारी की थी. हालांकि दुकान को बंद पाया गया था. बाद में दुकान से 688 बोरा चावल व 274 बोरा गेहूं जब्त किया गया था. बताया गया है कि पूर्व में डीएम के आदेश पर जिला स्तरीय टीम ने डुमरा प्रखंड के डीलरों के दुकानों की जांच की थी. बेलसंड एसडीओ ने श्री यादव की दुकान पर पहुंचे थे तो उस दौरान भी दुकान बंद मिला था. इस तरह के अन्य कई आरोपों की जांच में पुष्टि होने के बाद सदर एसडीओ ने लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की है. आशा देवी की दुकान से जुड़े रहे उपभोक्ताओं को अब डीलर कुंजी लाल साह की दुकान से तो नंदलाल प्रसाद यादव की दुकान के उपभोक्ताओं को परोहा के डीलर नागेश्वर साह की दुकान से जोड़ दिया गया है.
BREAKING NEWS
राशन गड़बड़ी में दो का लाइसेंस रद्द
फोटो नंबर- 2 — एक डीलर डुमरा नपं के वार्ड नंबर दो की तो दूसरा परोहा पंचायत का — डीलर कोई और, दुकान चलाता था कोई और — वर्षों से चल रहे खेल पर सदर एसडीओ की पड़ गयी नजर सीतामढ़ी : राशन वितरण में गड़बड़ी के आरोप में सदर एसडीओ संजीव कुमार ने दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement