नानपुर : पंचायत के गौड़ी पंचायत के मुखिया अंगेज बेगम ने बीडीओ को एक पत्र भेज कर पंचायत के डीलर सत्तो राम पर केरोसिन व खाद्यान्न के वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत की है.
करते हैं कालाबाजारी पत्र में मुखिया ने बीडीओ को बताया है कि गत 20 दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत समिति की बैठक में शरीफपुर गांव के कई उपभोक्ता पहुंच कर उक्त डीलर द्वारा केरोसिन व खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत की थी. साथ हीं सदन के सामने यह भी बात आयी कि उक्त डीलर समय पर उपभोक्ताओं को सामग्री नहीं देते हैं और खाद्यान्न की कालाबाजारी भी करते हैं. विरोध करने पर उपभोक्ताओं के साथ गाली-गलौज करते हैं और अनुसूचित जात मामले में झूठी मुकदमा में फंसा देने की बात कहते हैं. सदर द्वारा निर्णय के बाद मामले की जांच कर प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की गयी थी, पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. इससे यह स्पष्ट होता है कि विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से हीं डीलर ऐसा करते हैं.
तब करेंगे सड़क जाम मुखिया पत्र में बताया है कि आगामी 5 जनवरी तक उक्त डीलर पर कार्रवाई नहीं होने पर शरीफपुर गांव के लोग डीलर के विरोध में सड़क जाम करेंगे और इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. यह भी बताया है कि सात वर्षों से उक्त डीलर ने अपने लाइसेंस का रिन्युअल भी नहीं कराया है, बावजूद उसे खाद्यान्न का आवंटन किया जाता है. इधर, डीलर ने अपने ऊपर लगाये गये तमाम आरोपों को गलत बताया है. — कहते हैं बीडीओ इस बाबत बीडीओ संदीप सौरभ ने बताया कि मुखिया द्वारा दो बार आवेदन दिया गया है, पर अभी तक उनके सामने नहीं आया है. पता कर कार्रवाई की जायेगी.