35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी मुनींद्र की हत्या की तीव्र निंदा

सीतामढ़ी : आम आदमी पार्टी ने आये दिन हत्या, लूट, अपहरण एवं रंगदारी की बढ़ती घटना की तीव्र निंदा की है. पार्टी ने इसके लिए जिला पुलिस व प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है. पार्टी ने मंगलवार की देर शाम डुमरा रोड स्थित मोबाइल दुकान के प्रोपराइटर मुनींद्र पाठक की हत्या पर गहरा अफसोस जताया है. […]

सीतामढ़ी : आम आदमी पार्टी ने आये दिन हत्या, लूट, अपहरण एवं रंगदारी की बढ़ती घटना की तीव्र निंदा की है. पार्टी ने इसके लिए जिला पुलिस व प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है. पार्टी ने मंगलवार की देर शाम डुमरा रोड स्थित मोबाइल दुकान के प्रोपराइटर मुनींद्र पाठक की हत्या पर गहरा अफसोस जताया है. पार्टी के जिला सचिव दिलीप कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले के व्यवसायियों समेत आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा भगवान भरोसे है. पार्टी ने स्व पाठक के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने, मृतक के परिजन को 40 लाख रुपया मुआवजा देने तथा मृतक की विधवा को सरकारी नौकरी देने के साथ हीं जिले की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की मांग प्रशासन से की है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण विचार केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी ने सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार के भाई मुनींद्र पाठक की अपराधियों द्वारा गोली मार कर की गयी निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है. बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा है कि प्रशासन की विफलता, अक्रमता व निष्क्रियता के कारण जिले में प्रत्येक दिन हत्या, डकैती, लूट व आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें