सीतामढ़ी : भारतीय कांति शांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार समेत संपूर्ण जिलों में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा लग रहा है कि बिहार की पुलिस अपराधियों के सामने नतमस्तक हो गयी है. श्री सिंह ने जिले में बढ़ते अपराध पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान एसपी के कार्यकाल में हत्या, डकैती, चोरी एवं अन्य आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि जिले में थानास्तर पर बड़े फेरबदल करने की जरूरत है. उधर युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अफजल राणा ने प्रेस बयान में कहा है कि जिले में आतंक का माहौल है. कब किसकी हत्या हो जाये, नहीं कहा जा सकता है. एसपी कार्यालय से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर औद्योगिक क्षेत्र में मोबाइल व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. श्री राणा ने मुजफ्फरपुर क्षेत्र के आइजी एवं डीआइजी को पत्र भेज कर इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.