बैरगनिया : नगर पंचायत की समान्य बैठक मंगलवार को नपं कार्यालय में सभापति मो वसीर अंसारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नगर के विकास के लिए एक साथ करीब 50 योजनाओं को स्वीकृत किया गया. इससे पूर्व पाक के पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकी हमले में मौत के शिकार बने बच्चो के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. बैठक में पहली बार मौजूद हुए कार्यपालक पदाधिकारी का परिचय वार्ड पार्षदों से कराया गया. नगर विकास विभाग के पत्र के आलोक में साढ़े सात लाख तक की योजना को विभागीय अथवा निविदा से कराने के लिए दोनों विकल्पों पर निर्णय लिया गया. वहीं अंकेक्षण पर जांच के लिए कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद से आग्रह किया गया. — बनेगी दो जल मिनार नगर के दक्षिण व उतरी भाग में जलापूर्ति को दो जल मिनार बनाने का निर्णय लिया गया. राजीव गांधी आवास योजना व अल्प लागत शौचालय योजना को शीघ्र लागू करने के लिए सरकार से आग्रह किया. मौके पर मोबाइल टावर कर, बैनर होल्डिंग फी, ठोस कचरा प्रबंधन शुल्क लगाने का निर्णय लिया गया. — सीडीपीओ के प्रति निंदा बैठक में वार्ड पार्षदों ने सीडीपीओ बबिता कुमारी व उनके कार्यालय की कार्यशैली पर क्षोभ व्यक्त किया. बाद में सीडीपीओ के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर नपं उपाध्यक्ष जमीरी लाल साह, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, शंभु प्रसाद गुप्ता, प्रमोद महतो, प्रमोद सिंह, मो मुनीफ खां, दुर्गा देवी, रंभा देवी, कैलाश देवी, अच्छेलाल राम, एकरामुन निशा व बिंदी देवी समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नगर के विकास को 50 योजनाएं स्वीकृत
बैरगनिया : नगर पंचायत की समान्य बैठक मंगलवार को नपं कार्यालय में सभापति मो वसीर अंसारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नगर के विकास के लिए एक साथ करीब 50 योजनाओं को स्वीकृत किया गया. इससे पूर्व पाक के पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकी हमले में मौत के शिकार बने बच्चो के प्रति संवेदना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement