फोटो नंबर- 14 धरना देते नियोजित शिक्षक बैरगनिया : डीइओ के लिखित आश्वासन पर भी वर्ष 2008-10 में नियोजित प्रखंड शिक्षकों के मानदेय का भुगतान संभव नहीं हो सका है. इससे क्षुब्ध 91 प्रखंड शिक्षक सोमवार को बीआरसी कार्यालय का घेराव करने के साथ हीं धरना व प्रदर्शन किये. — सितंबर में किये थे अनशन प्रखंड शिक्षक मो एफ अहमद के नेतृत्व में उक्त शिक्षकों ने 13 सितंबर 14 को मानदेय भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू किया था. तब तत्कालीन डीइओ प्रेमचंद्र मौके पर पहुंच तीन माह के अंदर भुगतान कराने की बात कहे थे. शिक्षकों को लिखित रूप से आश्वासन दिया गया था. — क्या है पूरा मामला बता दें कि वर्ष 2010 में प्रखंड में 91 प्रखंड शिक्षकों का नियोजन किया गया था. निर्धारित तिथि के बाद नियोजन किये जाने के चलते अपीलीय प्राधिकार, शिक्षक नियोजन ने तमाम शिक्षकों का नियोजन रद्द कर दिया था. तब सभी शिक्षक हाई कोर्ट में मामला दायर किये. वहां नियोजन को वैध करार देने के साथ हीं लंबित मानदेय के भुगतान का आदेश दिया गया. बावजूद भुगतान नहीं हो सका है. धरना पर बैठे शिक्षकों में मो कमालुद्दीन, रामप्रवेश पासवान, प्रकाश कुमार, नसरूल्ला खां, रमेश पंडित, आशा कुमारी, शहनाज बेगम, विजय शंकर शर्मा समेत अन्य शामिल थे. — कहते हैं बीइओ बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि उक्त शिक्षकों के मानदेय भुगतान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. भुगतान शीघ्र किया जायेगा.
मानदेय भुगतान को धरना पर बैठे शिक्षक
फोटो नंबर- 14 धरना देते नियोजित शिक्षक बैरगनिया : डीइओ के लिखित आश्वासन पर भी वर्ष 2008-10 में नियोजित प्रखंड शिक्षकों के मानदेय का भुगतान संभव नहीं हो सका है. इससे क्षुब्ध 91 प्रखंड शिक्षक सोमवार को बीआरसी कार्यालय का घेराव करने के साथ हीं धरना व प्रदर्शन किये. — सितंबर में किये थे अनशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement