बाजपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में पिछले चार दिन से बिजली आपूर्ति बंद है, जिस कारण प्रखंड मुख्यालय, बनगांव गोट, बरहरवा, रतवारा, माधोपुर, रसलपुर, मधुरापुर, वाजितपुर व बसहा समेत दर्जनों गांव अंधकार में डुबा हुआ है.
बिजली नहीं रहने के कारण बाजपट्टी के सभी एटीएम बंद पड़े है. उपभोक्ताओं द्वारा विभाग में शिकायत करने पर भी इस ओर कोई कदम नहीं उठते देख उपभोक्ता आंदोलन करने के मूड में दिख रहे है. इस संबंध में विभाग के एसडीओ ने बताया कि विद्युत केबुल खराब हो जाने से पूरे अनुमंडल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है. इसे ठीक करने का काम चल रहा है. ठीक हो जाने पर विद्युत आपूर्ति चालू कर दिया जायेगा.