पुपरी : पांच रोगों से नवजात बच्चों के बचाव को ले पंेटावैलेंट टीका लगाने के लिए पीएचसी, पुपरी में आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें पेंटावैलेंट टीका लगाने की विधि बतायी गयी. साथ ही बताया गया कि पेंटावैलेंट टीका से किन रोगों से शिशु को बचाया जा सकता है. — पांच घात बीमारियों से बचाव इसके संबंध में विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षक डब्ल्यूएचओ के मॉनीटर नसीम अख्तर व यूनिसेफ के बीएमसी रामप्रवेश सिंह ने बताया कि पेंटावैलेंट टीका बच्चो को पांच घातक रोग गल्लघोटु, कालीखासी, टिटनेस, हेपेटाइटिस व हिमोफिल्स इंफ्युएंजा टाइप बी से होने वाले गंभीर रोग जैसे निमोनिया, मेनजाइटिस आदि की रोक थाम करता है. पैंटावेलेंट टीका बच्चे को लगने वाली सुइयों की संख्या कम करेगा और पांच रोगों से बचायेगा. — तरल व पाउडर दोनों रूप में प्रशिक्षक ने बताया कि टीका तरल व पाउडर दोनों रूप में उपलब्ध होगा. टीका को कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है, परंतु टीका वाले स्थान पर सूजन व दर्द की शिकायत होती है. मौके पर महिला पर्यवेक्षक सावित्री देवी, अतुल कुमार, अरुण कुमार व देव भूषण समेत अन्य मौजूद थे.
सेविकाओं को टीकाकरण का प्रशिक्षण
पुपरी : पांच रोगों से नवजात बच्चों के बचाव को ले पंेटावैलेंट टीका लगाने के लिए पीएचसी, पुपरी में आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें पेंटावैलेंट टीका लगाने की विधि बतायी गयी. साथ ही बताया गया कि पेंटावैलेंट टीका से किन रोगों से शिशु को बचाया जा सकता है. — पांच घात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement