21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

74 तरह की बीमारी की जांच अब 999 रुपया में

फोटो नंबर-1, मौजूद लोग. प्रजापिता बह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पहल पर हुआ आरंंभसीतामढ़ी. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रयास से अब आमलोग अब अपने 74 तरह की बीमारी की जांच एक सिस्टम में महज 999 रुपये में करा सकते है. यह सुविधा अस्पताल रोड स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डा रेणु चटर्जी के क्लिनिक में […]

फोटो नंबर-1, मौजूद लोग. प्रजापिता बह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पहल पर हुआ आरंंभसीतामढ़ी. प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रयास से अब आमलोग अब अपने 74 तरह की बीमारी की जांच एक सिस्टम में महज 999 रुपये में करा सकते है. यह सुविधा अस्पताल रोड स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डा रेणु चटर्जी के क्लिनिक में उपलब्ध है. शुक्रवार को डा चटर्जी के क्लिनिक में प्रजापिता बह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित समस्या से समाधान विषयक व्याख्यानमाला में आनंद मल्टी सोसाइटी हॉस्पिटल एंड एविज डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर डा कौशन बानू शाली ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार कम शुल्क में जांच की व्यवस्था की गयी है. इस जांच से सारे सिस्टम को कवर किया जाता है. डा शाली ने बताया कि पहले 60-70 के उम्र में होने वाली बीमारी अब कम उम्र में हीं हो जा रही है. इसका प्रमुख कारण चिंता, व्यायाम नहीं करना व भागमभाग जिंदगी है. इस कारण ब्लडप्रेशर समेत अन्य बीमारी हो जा रही है. कई बीमारी का पता समय पर नहीं चल पाता है. इस जांच से 74 प्रकार की बीमारी का पता लगाया जा सकता है. समय पर इलाज कराने से बीमारी को खत्म किया जा सकता है. जांच के लिए निबंधन आवश्यक है. मौके पर डा रेणु चटर्जी, विश्वविद्यालय की संचालिका बीके मधु बहन, डा युगल प्रसाद, डा जेपी गुप्ता, डा एसपी झा, डा अंजना प्रसाद, डा प्रतिमा आनंद व डा विभा ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें