35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका बहाली पर रोक का प्रस्ताव पारित

फोटो नंबर-34 मौजूद अधिकारी व पंसस रून्नीसैदपुर : स्थानीय कबीर सभागार में प्रमुख संगीता देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों के निर्धारण पर गहरी आपत्ति जतायी. सदस्यों की शिकायत थी कि केंद्रों का पूर्व में सेविकाओं द्वारा जो सर्वेक्षण किया गया है, […]

फोटो नंबर-34 मौजूद अधिकारी व पंसस रून्नीसैदपुर : स्थानीय कबीर सभागार में प्रमुख संगीता देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों के निर्धारण पर गहरी आपत्ति जतायी. सदस्यों की शिकायत थी कि केंद्रों का पूर्व में सेविकाओं द्वारा जो सर्वेक्षण किया गया है, वह पूरी तरह से त्रूटिपूर्ण है. सर्वेक्षण को सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर निरस्त कर दिया गया और नये सिरे से सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया गया. नये सर्वेक्षण रिपोर्ट को संबंधित वार्ड सदस्य, मुखिया व पंसस की सहमति व हस्ताक्षरित कर उसे परियोजना कार्यालय में जमा कर उसके अनुमोदन के लिए पंचायत समिति की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया. एक दूसरे प्रस्ताव में सर्वेक्षण होने तक सभी संबंधित केंद्रों पर सेविका व सहायिका की बहाली पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर बीडीओ नीरज आनंद, पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी, श्वेता सुप्रिया, भारती वर्मा, विभा सिन्हा, अर्चना कुमारी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान, मुखिया राम शत्रुघ्न राय, महादेव दास, शिव शंकर साह, गोल्डी कुमारी, राम बाबू सहनी, मोहन साह, पंसस रीना देवी, शंभु कुमार सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह, नंद किशोर साह, सोनफी साह व उप प्रमुख कामनी सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें