सीतामढ़ीः बथनाहा थाना क्षेत्र के कोईली गोट में शुक्रवार की शाम डायन के आरोप में एक महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने के बाद उसे मैला पिला दिया. पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाना की पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है.
जिसमें गांव के ही इसलाम अंसारी, अयुब अंसारी, असमत अंसारी, नुरैन अंसारी, नूर आलम अंसारी, परवेज अंसारी, अफजल अंसारी, रिजवान अंसारी, फैयाज अंसारी, साजिदा खातून, ममीया खातून तथा फातमा खातून को आरोपित किया गया है.
बथनाहा थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने शनिवार को बताया कि फर्द बयान के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर में बैठी थी. इसी बीच उक्त लोग हथियार से लैस होकर वहां आया और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगा. डायन बता कर जबरन मैला भी पिला दिया.