27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक प्रतिनियुक्त, बीइओ को पता नहीं!

परिहार/सीतामढ़ीः जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षकों की अलग-अलग प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. कुछ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रखंड कार्यालय में हैं. वहीं, खबर मिली है कि सोनबरसा प्रखंड की एक शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति डुमरा प्रखंड में कर दी गयी है. यह बात अलग है कि संबंधित अधिकारी इससे इनकार करते हैं. परिहार प्रखंड कार्यालय में […]

परिहार/सीतामढ़ीः जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षकों की अलग-अलग प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. कुछ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति प्रखंड कार्यालय में हैं. वहीं, खबर मिली है कि सोनबरसा प्रखंड की एक शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति डुमरा प्रखंड में कर दी गयी है.

यह बात अलग है कि संबंधित अधिकारी इससे इनकार करते हैं. परिहार प्रखंड कार्यालय में भी दो शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं, लेकिन इसकी कोई खबर बीइओ सुशील कुमार को नहीं है. प्रखंड कार्यालय पर हंगामे के बाद जब बच्चे स्कूल में पहुंचे, तो प्रधान शिक्षक अरुण कुमार से आरोपों की बाबत जानकारी ली गयी. शिक्षक की मौजूदगी की बाबत प्रधान शिक्षक श्री कुमार ने बताया कि स्कूल में कुल 13 शिक्षक हैं. इनमें एक शिक्षक अजय कुमार करीब पांच माह से प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त है, तो शिक्षिका किरण कुमारी की प्रतिनियुक्ति बीआरसी पर है.

इधर, इस बाबत बीइओ से पूछे जाने पर बताया कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बताते चले कि जिला पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने भी डीएम को आवेदन देकर कहा हैं कि विभिन्न प्रखंडों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. संघ का आरोप है कि डीइओ से मिलीभगत कर संबंधित बीइओ द्वारा अवैध तरीके से प्रतिनियुक्ति की गयी है. बहरहाल, 9 जुलाई को सदर एसडीओ राजेश कुमार की जांच में यह स्पष्ट हो जायेगा कि वास्तव में शिक्षकों की अवैध रुप से प्रतिनियुक्ति की गयी है अथवा नहीं. अगर ऐसा हुआ है, तो इसके लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें