शिवहर: श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में 22 फरवरी 15 को आयोजित नियोजित व वित्त रहित शिक्षक अधिकार रक्षा एवं सम्मान सम्मेलन में आरपार की लड़ाई का शंख नाद किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे, जो शिक्षकों का ऐतिहासिक सम्मेलन होगा. कहा कि राज्य सरकार के अदूरदर्शिता व गलत नीतियों के कारण सूबे की शिक्षा व्यवस्था बदहाली के कगार पर पहुंच गया है और सूबे के करीब पांच लाख शिक्षकों व करोड़ों बच्चे का भविष्य बरबाद हो रहा है, पर सरकार चैन की वंशी बजा रही है. गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए बीमार शिक्षक को स्वस्थ बनाना होगा. आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2015 शिक्षकों के लिए निर्णायक वर्ष होगा और उन्हें वेतनमान भी मिलेगा. बताया कि नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा गत आठ दिसंबर से ‘वेतनमान यात्रा’ शुरू कर चुका है. इसके प्रथम चरण में वेतनमान सारण, सीवान, गोपालगंज व पश्चिमी चंपारण का यात्रा संपन्न हो चुका है. आगे 14 को मोतिहारी, 15 को शिवहर व 16 को सीतामढ़ी में यात्रा का पड़ाव होगा. पुन: विधान मंडल के सत्रावसान के पश्चात सूबे के शेष सभी जिलों का भ्रमण तीन चरणों में संपन्न होगा.
BREAKING NEWS
शिक्षकों के लिए निर्णायक होगा 2015
शिवहर: श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में 22 फरवरी 15 को आयोजित नियोजित व वित्त रहित शिक्षक अधिकार रक्षा एवं सम्मान सम्मेलन में आरपार की लड़ाई का शंख नाद किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement